Dainik Haryana News

RED Alert On Holi : होली पर वाराणसी एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी! अलर्ट जारी

 
RED Alert On Holi : होली पर वाराणसी एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी! अलर्ट जारी
Dainik Haryana News : RED Alert : देश में 8 मार्च को होली का पर्व मनाया जा रहा है। ऐसे में डाक द्वारा आए पत्रों को देश की चिंता को बढ़ा दिया है। पत्रों में कहा जा रहा है कि लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय  एयरपोर्ट( Lal Bahadur Shastri International Airport) समेत देश की कई बड़ी जगहों को होली से पहले उड़ा दिया जाएगा।       इन्हें देख सरकार हरकत में आई है और हर जगह पर सुरक्षाओं को ज्यादा कर दिया गया है। एयरपोर्ट के निदेशक अर्मया सान्याल को ये धमकी वाले पत्र भेजे गए हैं और कहा गया है कि होली के दिन एयरपोर्ट को ड्रोन से उड़ा दिया जाएगा।   ये भी पढ़ें : Scheme : ये सरकारी योजना दे रही 2 लाख का लाभ, आज ही करें अप्लाई   इसके चलते एयरपोर्ट पर रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है और वाच टावर( watch tower) पर सतर्कता को भी बढ़ा दिया गया है। पत्र में कहा जा रहा है कि एक केमिकल तैयार किया जा रहा है जो होली के दिन ड्रोन से एयरपोर्ट पर बरसा दिया जाएगा।   ये भी जानें:Indian Railway : 150 साल पुराने इस रेलवे स्टेशन पर नहीं आती कोई आवाज, जाने कारण   हाल ही में सरकार के अफसरों से जानकारी मिल रही है कि कई जगहों पर रेड आलर्ट को जारी कर दिया गया है। जिससे पूरी कोशिश की जा रही है कि लोगों को किसी प्रकार का कोई नुकसान ना हो।