Dainik Haryana News

Scam : सिर्फ 3 फोन कॉल में लोगों के हो रहे खाते खाली, जानें किसके आ रहे फोन

 
Scam : सिर्फ 3 फोन कॉल में लोगों के हो रहे खाते खाली, जानें किसके आ रहे फोन
Scam Calls : धोखाधड़ी काफी ज्यादा होती जा रही है। मार्केट में स्कैम इतना ज्यादा बढ़ गया है कि लोगों के पैसे उनके अकाउंट से उड़ रहे हैं। ऐसी ही एक घटना हम आपको बताने जा रहे हैं ताकि किसी भी तरह की फोन कॉल आप ना उठाएं और आप पहले ही सतर्क हो जाएं। जानने के लिए बने रहें हमारे साथ। Dainik Haryana News,Delhi Crime News(चंडीगढ़): स्कैमर लोगों को कोई नौकरी का कह रहे हैं तो कोई घर बैठकर काम करने के लिए और कोई लिंक पर क्लिक करने के लिए लोगों के पैसे उड़ा रहे हैं। आमजन इसमें फंस रहे हैं और स्कैमर उनका फायदा उठा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आ रहा है जिसमें एक महिला दिल्ली की रहने वाली हैं और उनके साथ मिनटों में ही इतना कुछ हुआ की लाखों रूपये खाते से उड़ गए। READ ALSO :Sapna Chaudhary Dance : सपना चौधरी ने लगाए ऐसे ठुमके, देखकर भीड़ भी लगी नाचने

दिल्ली की थी महिला निवासी :

मामला दिल्ली की एक महिला का है जो 35 साल की है और उनके पास एक नंबर से 3 बार फोन आया और उनकी फोन कॉल का जवाब भी उसने नहीं दिया। जब उन्होंने फोन के बारे में पता चला किसी नंबर डिलीवरी ब्वॉय का है जिसने महिला से उसके घर पार्सल पहुंचाया था। इसके कुछ ही देर बाद महिला के अकाउंट से इतने पैसे कटने लगे की मानों पैसे कटने की बारिश ही हो गई हो। जब पैसे कटने शुरू हुए और उनके पास मैसेज आया तो पता चला। महिला ने साइबर सेल को इसकी शिकायत को दर्ज किया।

क्या कह रहे साइबर अधिकारी?

शिकयत दर्ज कराने के बाद साइबर अधिकारी का कहना है कि महिला ने किसी भी तरह का ना तो कोई बैंक कोर्ड शेयर किया और ना ही किसी ओटीपी, इसके अलावा किसी भी अवैध लिंक पर भी क्लिक नहीं किया था और महिला के पास महज तीन ही फोन आए हैं। इससे पता चलता है कि सिम स्वैप स्कैम हुआ है, साइबर अपराधी आपके सिम का डुप्लीकेट बना लेते हैं और आपकी जानकारी निकाल लेते हैं। READ MORE :Wine Capital of India: भारत के इस शहर को कहा जाता है वाइन कैपिटल

महिला ने बताई ये बात :

महिला ने अधिकारियों को जानकारी दी है कि उस लड़के ने मेरा फोन का इस्तेमाल किया था और ब्राउजर में कुछ ऐसी वेबसाइट को सर्च किया था जो उसने पहले कभी नहीं खोली थी। ब्राउजिंग हिस्ट्री में फिशिंग लिंक और यूपीआई रजिस्ट्रेशन भी दिखा है। अपराधियों ने उसके सिम का इस्तेमाल कर सभी निजी जानकारियां निकाल ली और उसके खाते से पैसे उड़ा दिए। साइबर एक्सपर्ट का कहना है कि स्कैम से बचने के लिए आपको सिम कार्ड अचानक काम करना बंद कर देता है तो साथ के साथ ही टेलीकॉम ऑपरेटर इसकी जानकारी दे सकते हैं। इससे आप सिम स्वैप जैसी स्थिति से समय रहते बच सकते हैं. अपने पर्सनल जानकारी को किसी के साथ भी शेयर नहीं करना है और किसी भी तरह के फर्जीवाड़े का साथ नहीं देना है। जब तक आपको अगले बंदे के बारे में पूरी तरह से पता नहीं चलेगा तब तक किसी भी जानकारी को शेयर नहीं करना है।