Cristiano Ronaldo रखते हैं ऐसा धांसू कार कलेक्शन, देखकर लोगों के उड़े होश
Dec 30, 2023, 18:36 IST
Cristiano Ronaldo Car Collection : क्रिस्टियानो रोनाल्डो दुनिया के बेस्ट फुटबॉल प्लेयर हैं। उनको पूरी दूनिया जानती है और पूरी दुनिया उनकी फैंन है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो के पास कौन सा कार कलेक्शन है। तो चलिए आज हम आपको इसके बारे में बताने जा रहे हैं जिसे सुनने के बाद आपको भी हैरानी होगी। Dainik Haryana News,Cristiano Ronaldo Networth(चंडीगढ़): क्रिस्टियानो रोनाल्डो दुनिया के पॉपुलर फुुटबॉल प्लेयर हैं जिन्हें पुर्तगाल नैशनल टीम के प्लेयर के साथ ही सउदी प्रो लीग क्लब अल नसर के फॉरवर्ड और कैप्टन दोनों हैं। 5 बार Ballon d'Or अवॉर्ड से सम्मानित, 3 बार यूईएफए मेंस प्लेयर ऑफ द ईयर अवॉर्ड ले चुके और 4 यूरोपियन गोल्डन शूट जीत चुके रोनाल्डो अपने फुलबॉल करियर के साथ वो काफी लग्जरी जीवन जीते हैं। READ ALSO:Modern Bus Stand In Haryana : हरियाणा के इस जिले में नए साल पर बनने जा रहा मॉडर्न बस स्टैंड, मिलेंगी ये लग्जरी सुविधाएं जानें कुछ बातें क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बारे में? क्रिस्टियानो रोनाल्डो के पास सेंकड़ों रिकॉर्ड हैं और आज हम आपको क्रिस्टियानो रोनाल्डो का कार कलेक्शन बताने जा रहे हैं। रॉनालडो के पास ऐसी कार है जिसकी कीमत 7 करोड़ रूपये से भी ज्यादा है और उनके पास रोल्स रॉयस, फेरारी, बुगाटी, लैम्बोर्गिनी, बेंटली, पोर्शा, मसेराटी, मैकलॉरेन, मर्सिडीज, ऑडी, शेवरले समेत दुनियाभर की कंपनियों की महंगी गाड़ियां हैं। चलिए, आज आपको रोनाल्डो की सभी गाड़ियों की कीमतें बताने जा रहे हैं।