Dainik Haryana News

New Cyber Case: एक और नए तरीके से ठग लिए 8 लाख रूपये

 
New Cyber Case: एक और नए तरीके से ठग लिए 8 लाख रूपये
Cyber Crime News : आए दिन बहुत से लोगों को ठग लिया जाता है। हर बार एक नया तरीका साइबर ठग लेकर आते हैं। जिन तरीकों के बारे में पब्लिक को जागरूक किया जाता है अगली बार एक नया तरीका लेकर ये ठग आते हैं और भोले-भाले लोगों की मेहनत की कमाई को पल भर में अपने जाल में फंसाकर उड़ा ले जाते हैं। एक और नया तरीका सामने आया है जिससे 8 लाख रूपये की ठगी सामने आई है(New Cyber Case)। इसके बारे में आपके लिए जानना जरूरी है। Dainik Haryana News: Cyber Fraud(नई दिल्ली): साइबर क्राइम एक ऐसा क्राइम जिसमें चोर को आपको मारने पिटने की जरूरत नहीं बस आपको अपनी बातों में फासते हैं और पैसे उड़ा ले जाते हैं। एक नया तरीका ठगी का सामने आया है जहां एक वयक्ति को बैंक से जुड़ी जानकारी आनलाइन मागना मंहगा पड़ गया। 26 साल के एक युवक ने Twitter पर बैंक अकाउंट से जुड़ी मदद मांगी तो 7.50 लाख रूपये खो बैठा। वयक्ति Twitter x पर प्राइवेट बैंक को सुबह 11 बजे टेग करते हुए लिखता है कि उसे अकाउंट ओपन करते हुए दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। Read Also: Business Idea : दूध बेचकर इस महिला ने खड़ा किया करोड़ों का बिजनेस इसके बाद ठग ने बैंक कर्मचारी बनकर एक मैसेज वयक्ति के पास भेजा। इसके बाद ठग ने वयक्ति के पास फोन किया और बातचीत करके मदद करने के बहाने वयक्ति को एक ऐप अपने फोन में डाऊनलोड करने को कहा। जैसे ही पीडित ने ऐप डाउनलोड की और साइबर ठग ने उसे उस ऐप के जरिए बैंक डिटेल मांगी। जानकारी देते ही वयक्ति के फोन का रिमोट ठग के हाथ में पहुंच गया। सारी डिटेल पाते ही ठग ने तुरंत पीडित के नाम से 2 लोन 7.50 लाख के पास करवा लिए। इसके बाद पीड़ित वयक्ति के पास मैसेज आता है लो पास करवाने का तो उसके होश उड़ जाते हैं। Read Also: Best Fielder Award Team Indai: भारत के हर मैच के बाद बेस्ट फिल्डर अवार्ड के लिए BCCI ने चुना शानदार तरीका वयक्ति ने तुरंत इसकी सुचना पुलिस को दी और अपनी पुरी आपबीती पुलिस को सुनाई। दोस्तो इन ठगी से बचने का बस एक ही तरीका है किसी भी अंनजान आदमी से किसी भी प्रकार की जानकारी शेयर ना करें और ना ही अपना मोबाइल फोन शेयर करें।