Dainik Haryana News

cyber Crime: साइबर ठगों के वो 5 खतरनाक तरीके, जिसने हो चुकी करोड़ों की लुट

 
cyber Crime: साइबर ठगों के वो 5 खतरनाक तरीके, जिसने हो चुकी करोड़ों की लुट
Cyber Crime Latest Five Methods: आज साइबर ठगों के होंसले बहुत बुलंद हो चुके हैं। ठगी के अलग-अलग तरीके सामने आ रहे हैं। अलग-अलग तरीकों से किसी नें लाखों खो दिए तो किसी के साथ करोड़ों की ठगी हो गई। साइबर ठग लोगों को कभी किसी बात का झांसा देते हैं तो कभी किसी चीज का आफर लोग इनकी बातों में फस ही जाते हैं।   Dainik Haryana News: Cyber Crime Latest News: आज हम आपको साइबर ठगों दवारा लुट के लिए अपनाएं जाने वाले 5 ताजा तरीन तरीकों से अवगत कराने जा रहे हैं। पुरी जानकारी के लिए बनें रहे हमारी खबर के अंत तक।

1. फिल्म देखो और पैसे कमाओ(Watch movie and earn money)

टेलीग्राम पर बहुत से ऐसे ग्रूप मिल जाऐंगे। जिनमें आपने देखा होगा । लिखा होता है फिल्म देखो पैसे कमाओ। आपकी तसल्ली के लिए कमाई के स्क्रीन शॉट भी डाले जाते हैं। आपको फांसने के लिए आपके पास शुरू-शुरू में पैसे भी भेजे जाते हैं। Read Also: UPPSC Result 2022: UPPSC 2022 का रिजल्ट घोषित चैक करें टापर की लिस्ट जब आपको पुरा यकिन हो जाता है। फिर शुरू होता है असली खेल आपको कुछ ना कुछ लालच देकर फंसाया जाता है। एक बार आप फंस गए तो बस फिर क्या होगा इसके बारे में आप खुद ही सोच सकते हैं। इसलिए ऐसे ग्रुप से दुर रहें।

2. फोन करके सर आपका पार्सल कैंसिल करना है, OTP दें(Sir, I want to cancel your parcel by calling, give OTP)

आपके पास फोन आता है। सर आपका पार्सल आया है। आपका जवाब नहीं में होगा, मैने कोई पार्सल नहीं मंगवाया। सामने वाला कहेगा, लगता है सर गलती से आपके नाम से आ गया होगा। इसे कैंसिल करने के लिए आपको एक OTP देना होगा( Sir, I want to cancel your parcel by calling, give OTP)।   अगर आप सामने वाले के झांसे में आ गए तो आपका खाता खाली। आप समझ जाना भला बिना आपके मंगवाऐ पार्सल कैसे आ सकता है। कभी ऐसा काल आए तो समझ जाना आपके साथ फ्राड होने वाला है।

3. काल करने के लिए दुसरा कोई मांगता है फोन(someone else asks for phone to call)

आपने देखा होगा कि कई बार बहुत से लोग आपसे किसी नं किसी बहाने फोन काल करने के लिए फोन मांगते हैं। और आप दे भी देते हैं। बस यहीं से शुरू होता है ठगी का खेल। आपके फोन से कुछ नंबर डायल किए जाते हैं और आपका नंबर कहीं और फॉरवर्ड कर दिया जाता है। फिर आपका साराचार्ज सामने वाले के हाथ में चला जाता है। फिर सामने वाला आपके नंबर का इस्तेमाल करके आपको किन-किन मुश्किलों में डाल सकता है वो सामने वाले पर निर्भर करता है। इसलिए किसी की सहायता करने से पहले सोच विचार करलें।

4. आनलाइन नौकरी का झांसा(online job scam)

कोविड के समय से बहुत सी कंपनियां घर बैठे काम करवा रही हैं। बस इसी बात का फायदा ये साइबर ठग उठा रहे हैं। युवाओं को घर बैठे नौकरी का आफर दिया जाता है। आफर लैटर भी भेजा जाता है। कुछ महीनों तक तनख्वाह भी दी जाती है। और जब आपको पुरा यकिन हो जाता है। तब शुरू होता है असली खेल आपसे किसी ना किसी बहाने सा पैसे वापस मांगे जाते हैं। अगर आपने पैसे वापस भेजे तो समझ लेना आपका खाता खाली हो गया। इसलिए सतर्क रहें सावधान रहें।

5.बैंक कर्मचारी बनके करते हैं फोन(Calling as a bank employee)

अभी-अभी चल रहे आधार पैन लिंक का फायदा उठाकर फ्राड करने वाले इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। ये लोग आपसे बैंक कर्मचारी बनके फोन करते हैं। आपसे कहते हैं,सर आपका बैंक खाता बंद हो जाएगा जल्दी से पैन कार्ड लिंक (PAN Card Link)  करवाऐं। पैन कार्ड लिंक करने के लिए आपके पास लिंक भेजा जाता है । अगर आपने भूलकर भी लिंक पर क्लिक किया तो आपके खाते में एक रूपया भी नहीं बचेगा। इसलिए साइबर ठगों से बचने के लिए सावधान रहें। किसी को भी अनजान आदमी से अपनी जानकारी शेयर नां करें।