Dainik Haryana News

Cyber Crime: अगर मोबाइल फोन में दिखें ये संकेत तो तुरंत समझ जाना, आपका फोन हैक हो चुका है

 
Cyber Crime: अगर मोबाइल फोन में दिखें ये संकेत तो तुरंत समझ जाना, आपका फोन हैक हो चुका है
Some Signs Your Mobile Phone Has Been Hacked: आज डिजिटल का जमाना है। हर कोई इंटरनेट का इस्तेमाल करता है। Play Store की बहुत सी ऐप का इस्तेमाल करता है। मोबाइल फोन के बढ़ते इस्तेमाल के कारण साईबर क्राइम भी बढ़ा है।   Dainik Haryana News:#Cyber Crime Update: आपके फोन को पलक झपकते ही हैक कर लिया जाता है। आपको पता भी नहीं चलता और आपके मोबाइल का सारा डाटा सामने वाले के पास पहुंच जाता है। इसके बाद सामने वाले पर निर्भर करता है कि वो आपको कितना नुकसान पहुंचाता है और किस प्रकार की हानि करता है।   हम आपको हैक फोन के बारे में कुछ जानकारी देने जा रहे हैं। अगर आपको अपने मोबाइल फोन में ये लक्षण दिखाई दे तो तुरंत अनुमान लगा लेना की आपके फोन का कंट्रोल किसी दुसरे के हाथ में है। कौनसे है वो संकेत पुरी जानकारी के लिए बनें रहे हमारे साथ। 1. अगर आपके मोबाइल फोन में कोई अनजान एप दिखाई दे, जो आपने डाउनलोड ना की हो, अचानक से फोन में आ गई हो, तो तुरंत समझ जाना आपके मोबाइल फोन के साथ छेड़छाड़ की गई है। 2. बिना इस्तेमाल किए फोन का गर्म होना। ना तो आपने अपना मोबाइल फोन चार्ज लगाया है, और नां आप इसका इस्तेमाल कर रहे। अगर आपको अपनी डिवाइस फिर भी गर्म मिले तो यह संकेत होता है कि कोई चुपके से आपकी डिवाइस में घुस चुका है। 3. यदि बिना ज्यादा इस्तेमाल करे तेजी से आपका डाटा खत्म हो रहा है तो तुरंत आपको मोबाइल फोन की सेटिंग में जाकर देखना है कि फोन की कौनसी एप ज्यादा डाटा ले रही है। कहीं कोई चुपके से किसी एप के जरिए आपकी जासूसी तो नहीं कर रहा। इन सब संकेत को देखते ही आपको सावधानी बरतनी चाहिए । आपको तुरंत आप जिन भी डिवाइस का यूज कर रहे हैं। तुरंत उनका पासवर्ड बदल दें। इसलिए सतर्क रहें सावधान रहें और साइबर क्राइम करने वालों से सावधान रहें। किसी भी अनजान आदमी को किसी भी प्रकार की जानकारी नां दें।