Dainik Haryana News

Cyber Crime: क्या बिना आधार कार्ड पैन कार्ड की जानकारी के, केवल खाता नंबर से आपका खाता खाली हो सकता है

 
Cyber Crime: क्या बिना आधार कार्ड पैन कार्ड की जानकारी के, केवल खाता नंबर से आपका खाता खाली हो सकता है
Online Fraud: दोस्तो जैसे-जैसे टेक्नोलाजी का जमाना बढ़ता जा रहा है, वैसे-वैसे आनलाइन फ्राड भी बढ़ता जा रहा है। हर बार साइबर क्राइम का एक नया तरीका सामने आता है और कोई कुछ नहीं कर पाता। आप सोचते होंगे की अगर आप किसी को OTP की जानकारी नहीं देंगे तो खाता खाली नहीं होगा। लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं है Dainik Haryana News: #Online Cyber Crime(ब्यूरो): आज बहुत से तरीके साइबर ठग आजमा रहे हैं। जिनके बारे में आप सोच भी नहीं सकते। हर दिन इन ठगों का शिकार बहुत से लोग होते हैं। अगर किसी के पास आपका केवल बैंक अकाउंट नंबर है और अन्य किसी प्रकार की जानकारी नहीं है तो वो बिना आपकी मदद के आपके साथ फ्राड नहीं करता। बस आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। 1. यदि किसी के पास आपके बैंक अकाउंट की डिटेल है तो फ्राड करने वाला आपके खाते में जान बूझकर पैसे डाल देता है और आपसे फोन कर किसी ना किसी माध्यम से वापसी करने के लिए कहता है। Read Also: UP Weather : यूपी में बारिश ने तोड़ा 52 सालों का रिकॉर्ड अगर आप भूलकर उसकी बातों में आ गए और पैसे वापस भेज दिए तो आपकी सारी डिटेल सामने वाले के पास चली जाती है। फिर आपके साथ क्या होगा सामने वाला क्या करेगा वो ही जाने। अगर आपके साथ कभी ऐसा वाक्य हो तो सीधे पैसे नां भेजे। नजदीकी पुलिस थाने जाकर इसकी जानकारी दें तथा सामने वाले को थाने से आकर पैसे ले जाने को कहें। 2. सामने वाला आपको बैंक कर्मचारी बनके आपको आपके बैंक की डिटेल देकर फांसने की कोशिश करेगा और आपसे पैन कार्ड यां अन्य किसी प्रकार की जानकारी पाने की कोशिश करेगा। आप उसकी बातों में ना आएं। Read Also:New Traffic Rule : हेलमेट होने पर भी कटेगा 2 हजार रूपये का चालान, जान लें सरकार का नया नियम  दोस्तों फ्राड के और भी बहुत से तरीके सामने आए हैं। जल्दी ही हम आपके लिए उनके बारे में जानकारी लेकर हाजिर होंगे। सावधान रहें सतर्क रहें। अनजान व्यक्ति से किसी प्रकार की कोई जानकारी सांझी ना करें। ऐसा करना आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है।