Dainik Haryana News

Cyber Fraud : साइबर धोखाधड़ी से बचने के लिए हेल्पलाइन नंबर 1930 पर करें कॉल

 
Cyber Fraud : साइबर धोखाधड़ी से बचने के लिए हेल्पलाइन नंबर 1930 पर करें कॉल
Latest Update : पुलिस ने महेंद्रगढ़, कनीना, सतनाली क्षेत्र में स्कूल, कॉलेज, में युवाओं, विद्यार्थियों और आमजन को साइबर अपराध के प्रति जागरूक करते हुए बचने के उपायों के बारे में जानकारी दी। पुलिस ने स्कूल, कॉलेज के छात्र-छात्राओं तथा स्टाफ सदस्यों को साइबर क्राइम के बारे में जागरुक करते हुए कहा कि आज के आधुनिक युग में साइबर क्राइम बड़ी तेजी से फैल रहा है, इसलिए हमें सावधान व सतर्क रहना चाहिए। Dainik Haryana News :#Cyber Fraud(नई दिल्ली) : पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के निर्देश पर जिला पुलिस के अधिकारियों, सभी थाना प्रभारियों और साइबर हेल्प डेस्क की टीमों द्वारा आज विभिन्न स्थानों पर सेमिनार तथा गोष्ठियों का आयोजन कर स्कूली छात्र-छात्राओं व आमजन को साइबर क्राइम के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। पुलिस ने महेंद्रगढ़, कनीना, सतनाली क्षेत्र में स्कूल, कॉलेज, में युवाओं, विद्यार्थियों और आमजन को साइबर अपराध के प्रति जागरूक करते हुए बचने के उपायों के बारे में जानकारी दी। पुलिस ने स्कूल, कॉलेज के छात्र-छात्राओं तथा स्टाफ सदस्यों को साइबर क्राइम के बारे में जागरुक करते हुए कहा कि आज के आधुनिक युग में साइबर क्राइम बड़ी तेजी से फैल रहा है, इसलिए हमें सावधान व सतर्क रहना चाहिए। READ ALSO  :DA Arrears : सरकार का बड़ा फैसला, 18 महीने के डीए एरियर का 3 किस्तों में होगा भुगतान  उन्होंने बताया कि सावधानी व सतर्कता ही हमें साइबर क्राइम से बचा सकती है, इसलिए हमें अपने मोबाइल फोन, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, फेसबुक, ट्विटर आदि सोशल साइट पर आए किसी भी प्रकार के संदिग्ध लिंक को क्लिक न करें और न ही अपनी बैंक संबंधित डिटेल किसी अज्ञात व्यक्ति को साझा करें, क्योंकि ऐसा करने से आप साइबर धोखाधड़ी के शिकार हो सकते है। अपने फोन पर आए किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक या मोबाइल नंबरो पर कॉल करते समय सावधानी बरतें। उन्होंने कहा है कि साइबर ठगों द्वारा आमजन को घर बैठे हजारों व लाखों रुपए कमाने का झांसा देकर बैंक सम्बधित जानकारी हासिल कर ठगी कर सकते हैं। READ MORE : Cultural Center : भारत में पहली बार ‘नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर’ में इंटरनेशनल ब्रॉडवे म्यूजिकल “द साउंड ऑफ म्यूजिक” पुलिस टीमों ने कार्यक्रम के माध्यम से आमजन से आव्हान किया कि आपके या आपके आसपास किसी भी व्यक्ति के साथ साइबर धोखाधड़ी हो जाती है तो तुंरत साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें या नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल www.cybercrime.gov.in पर तुरंत अपनी शिकायत दर्ज करवाएं, ताकि समय रहते साइबर फ्रॉड करने वाले अकाउंट को ब्लॉक करवाया जा सके। उन्होंने बताया कि इसके अलावा आप किसी नजदीकी पुलिस स्टेशन में जाकर साइबर हेल्प डेस्क की भी मदद ले सकते हैं ताकि आप साइबर फ्रॉड से बच सकें। आज के कार्यक्रमों के दौरान जहां स्कूली बच्चों तथा आमजन को साइबर क्राइम के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए जागरूक किया गया वही यातायात नियमों के बारे में भी स्कूली बच्चों तथा आमजन को जागरूक किया गया।