Dainik Haryana News

Data Theft Apps: अगर आपने डाऊनलोड की हैं ये 2 ऐप्स तो तुरंत डिलीट कर दें

 
Data Theft Apps: अगर आपने डाऊनलोड की हैं ये 2 ऐप्स तो तुरंत डिलीट कर दें
Play Store Data Theft Apps: आजकर हर किसी के पास समारटफोन देखने को मिल जाएगा। इनकी संख्या में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है। इसके साथ-साथ इससे होने वाले खतरे भी बढ़ते जा रहे हैं। Dainik Haryana News: #2 Data Theft Apps (ब्यूरो): बहुत सी ऐसी ऐप्स हैं जो आपको मोबाइल फोन में देखने को मिल जाएगी। इन ऐप्स में कुछ ऐसी ऐप्स भी हैं जो चुपके से आपके डेटा को चोरी करती रहती हैं, और आपको पता भी नहीं चलता। अगर आपने भूल से भी इन 2 ऐप्स को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड किया है तो तुरंत ही डिलीट कर दें। कौनसी हैं वो 2 ऐप्स और आपको क्या हानि पहुंचा सकती हैं। Read Also: Breaking News: सूटर को पकड़ने गई पुलिस टीम के डीएपी और एक कांस्टेबल को लगी गोली एंड्रायड मोबाइल फोन का इस्तेमाल करना है तो आपको सावधान रहना होगा, वरना चुना लगते देर नहीं लगेगी। ताजा जानकारी में पता चला है कि गूगल प्लेस्टोर पर 2 ऐप्स ऐसे पता चले हैं जो आपके डाटा को चुराकर विदेश भेज रहे हैं। जब इन ऐप्स के बारे में पता चला तो एक और बात सामने आई। पता चला की इन ऐप्स को 10 लाख से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है। Play Store पर इन दो ऐप्स के नाम है, जो चीनी स्पाइवेयर वाले बताये जा रहे हैं। 1- फाइल रिकवरी या डाटा रिकवरी 2- फाइल मैनेजर। अगर आपके मोबाइल में ये दो ऐप्स हैं तो सावधान हो जाइए। ये ऐप्स आपके डेटा को चोरी कर आपके बिना बताए ही कहीं और भेज रहे हैं। इन्हे देखते ही अपने मोबाइल फोन से तुरंत डिलीट कर दें। Read Also: किसानों को बड़ी सौगात, DAP और Urea खाद की कीमतों में आई इतनी कमी!

कैसे पता लगाएं की आपके फोन से डाटा चोरी हो रहा है।

हम आपको एक दो आसान से तरीके बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आपको अंदाजा हो जाएगा की आपका डाटा चोरी हो रहा है। 1. बिना आपके मोबाइल फोन यूज किए आपका मोबाइल फोन हाथ लगाने पर गर्म मिलेगा। Read Also: Viral Funny Jokes: आपके हंसने का इंतजाम हमने घर बैठे ही कर दिया है 2. आपके बिना इंटरनेट यूज किए ही तेजी से आपका इंटरनेट डाटा खत्म हो जाएगा। ये खतरनाक ऐप्स आपके डाटा को मोबाइल फोन या इंटरनेट यूज किए बिना ही चुराती रहती हैं।