Dainik Haryana News

किसानों की हुई मौज, MSP में हुई इतनी बढ़ोतरी

 
किसानों की हुई मौज, MSP में हुई इतनी बढ़ोतरी
MSP : साल 2023 और 24 के स्तर की बात की जाए तो खरीफ की फसलों के दौरान एमएसपी में बढ़ोतरी किसानों को उचित परिश्रमिक मूल्य देना है और केंद्रीय बजट( union budget) की आखिल भारतीय भारित औसत उत्पादन लागत के कम से कम 1.5 गुना के स्तर पर एमएसपी तय करने की घोषणा के अनुरूप है। Dainik Haryana News :#MSP Price (ब्यूरो) : जैसा की आप जानते हैं किसान लगातार एमएसपी पर फसलों को लेने के लिए हड़तालें और धरना कर रहे हैं। इसी के चलते मोदी सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य(MSP) में बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है। सरकार ने फसल उत्पादों को उनकी उपज के लिए लाभकारी मूल्य सुनिश्चित करने के लिए और फसलों के विविधीकरण को प्रोत्साहन करने के लिए विपणन सत्र 2023 और 24 हेतु खरीफ फसलों की एमएसपी में बढ़ोतरी करी है। आइए खबर में जानते हैं कौन सी फसल की कितनी कीमत होगी। READ MORE : Weather News :  अगले 73 घंटे यहां होने जा रही लगातार बारिश इसमें सभी भुगतान किए गए व्यय शामिल होते हैं। जैसे मजदूरों, बैल श्रम, पट्टे पर ली गई भूमि, फसल के उत्पादन में उपयोग होने वाले बीज, खाद्य, सिंचाई, मशीन श्रम, पूंजी पर बनने वाला ब्याज, डीजल, पेट्रोल, बिजली का बिल आदि सभी खर्च को इसमें शामिल किया जाता है। इसके अलावा धान, कपास और ज्वार के लिए अलग से डेटा संकलित किया जाता है। READ ALSO :Businessman Success Story: कहानी देश के 5 वें और दुनिया के 100 अमीर आदमी की, कैसे बना स्टील किंग साल 2023 और 24 के स्तर की बात की जाए तो खरीफ की फसलों के दौरान एमएसपी(MSP) में बढ़ोतरी किसानों को उचित परिश्रमिक मूल्य देना है और केंद्रीय बजट की आखिल भारतीय भारित औसत उत्पादन लागत के कम से कम 1.5 गुना के स्तर पर एमएसपी(MSP) तय करने की घोषणा के अनुरूप है। सोयाबीन 52 प्रतिशत, बाजरा 82 प्रतिशत, उड़द 51 प्रतिशत, तुअर 58 प्रतिशत,किसानों को उनकी लागत पर ज्यादा लाभ हो सकता है। सरकार की और से दलहनों, तिलहन, आदि जैसी फसलों की खेती करने को बढ़ावा दे रही हैं।