Dainik Haryana News

 Electricity Price : आमजन को झटका, बिजली होगी महंगी

 
 Electricity Price : आमजन को झटका, बिजली होगी महंगी
Dainik Haryana News :  Electricity Price Hike : महंगाई अपने चरम पर है, ऐसे में लोगों को राहत नजर नही आ रही है। आज यानी एक मार्च से सभी चीजें महंगी हो गई हैं। हाल ही में सुचना मिल रही है कि जून के महीने में बिजली भी महंगी होने जा रही है।       इसे सुन आमजन को एक और महंगाई का झटका लगा है। दरअसल , ये सुचना यूपी की है और बिजली को महंगा करने का प्रस्ताव भी पास हो चुका है।   Read Also: Haryana News: ई-टेंडरिंग(E-Tendering) का विरोध कर रहे सरपंचो पर लाठीचार्ज साल 2023 में बिजली 18 से 23 प्रतिशत की बढोत्तरी देखने को मिल रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उपभोक्ता की बिजली में 10 से 15 प्रतिशत की बढोत्तरी की जाए। वहीं उधोग की बिजली में 16 प्रतिशत की बढ़ोतरी की जाए।   Read Also: Bollywood : इस महीने रिलीज होने जा रही ये दमदार फिल्में विधुत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवशेष कुमार वर्मा का कहना है कि किसी भी हालत में बिजली को महंगा नहीं होने दिया जाएगा। पहले ही लोगों पर 25,133 करोड का अतिरिक्त चल रहा है ऐसे में बिजली को महंगा करने की बात भी नही करनी चाहिए।