27 Years Without Taking Leave: 27 साल बिना छुट्टी लिए काम करने पर इस शख्स को कंपनी ने दिया सिर्फ से इनाम, लोगों ने कही ये बातें
Aug 19, 2023, 09:39 IST
Viral Video : बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो अपने काम के बीच में कुछ नहीं आने देते हैं। आज हम आपको एक शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने 27 साल लगातार बिना छुट्टी के काम किया है लेकिन कंपनी ने उसे सिर्फ एक छोटा सा ऐसा इनाम दिया है जिसे देखकर शायद वो भी खुश नहीं है। आइए देखते हैं आखिर क्या दिया इनाम। Dainik Haryana News,27 Years Without Taking Leave (ब्यूरो): 27 साल बिना छुट्टी लिए काम करने वाले सख्श की जितनी तारीख की जाए उतनी कम है। क्योंकि ऐसा कभी नहीं हो सकता के कोई इतने सालों तक लगातार काम करता रहे। लेकिन इस पर कंपनी ने उसे सिर्फ एक गुडी बैग दिया जिस पर लोगों ने वीडियो को वारयल कर दिया है और कमेंट भी कर रहे हैं। ये आदमी बर्गर चेन में काम करता है जिसने लगातार नौकरी करने के बाद उसे सिर्फ इनाम में गेड़ी बैग में कैंडी, पेन और स्टारबक्स ही दिए। इससे कुछ लोग काफी खुश हैं लेकिन कुछ इसका सराहना भी कर रहे हैं। READ ALSO :Gadar 2 Box office Collection Day 7: गदर 2 ने पहले सप्ताह में ही लगाया 300 का आंकड़ा, बाक्स आफिस पर तोड़ सारे रिकार्ड उनका पता तब चला जब उन्होंने गुडी बैग को खोला और अपना वीडियो वायरल किया। दरअसल, ये वीडियो टिकटॉक पर वायरल हो रहा है उनका नाम फोर्ड है और उसकी बेटी सेरिना ने अपने पिता को पहचान दिलाने के लिए अभियान को शुरू किया है। वहां से उनको 3.48 करोड़ रूपये आए थे और लोगों ने खूब इसको देखा है। डोनेशन फोर्ड को मिले स्पोर्ट से पता लग रहा है कि वो सच में काफी अच्छा काम करते हैं। वो लास वेगास में मैककैरेन एयरपोर्ट पर काम करते हैं। उन्होंने अपने परिवार को भी स्पोर्ट किया है वो एक बर्गर चेन में लाइन कुक का काम करते हैं। फोर्ड ने बतौर सिंगल फादर लागभग तीन दशक पहले ही अपनी दो बेटियों की कस्टडी ली थी और जैसे उनका परिवार बढ़ता गया तो उन्होंने शादी करी और नौकरी के साथ अपने परिवार को सहारा दिया। उनको जनता से भी काफी स्पोर्ट मिला है और काफी पैसे कमाने में मदद मिली है। READ MORE :Viral News : 6 साल के बच्चे को देख रोते हुए क्यों भागी दुल्हन? कारण जान उड़ जाएंगे होश