Alcohol : बाप रे! इस राज्य की हर 16वीं महिला पीती है शराब
Sep 8, 2023, 13:28 IST
Drinks Alcohol : आज के दौर में शराब पीना तो मानो एक चलन सा हो गया है। पुरुष ही नहीं महिलाएं भी शराब का सेवन करती हैं। आज हम आपको ऐसे राज्य के बारे में बताने जा रहे हैं जहां हर 16वीं महिला शराब का सेवन करती है। आईए जानते हैं उस राज्य का नाम। Dainik Haryana News,Alcohol Drink (नई दिल्ली): बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो शराब का सेवन शौक के लिए करते हैं। बहुत ज्यादा ऐसे हैं जो शराब के आधी होते हैं। शराब सेहत के लिए हानिकारक होती है फिर भी लोग उसे पीते हैं। शराब पीकर सड़कों पर पड़े रहते हैं। आज हम आपको आंकड़ों के हिसाब से बताएंगे कि कहां सबसे ज्यादा शराब का सेवन लोग करते हैं। त्रिपुरा की 62 फीसदी आबादी ऐसी है जो शराब पीती है। पंजाब में 51.70 और छत्तीसगढ में 57.2 प्रतिशत शराब का सेवन करते हैं। READ ALSO :Haryana News: हरियाणा में युवाओं को बड़ा तोहफा, बिना पेपर मिलेगी सीधी नौकरी राजस्थान और गुजरात में शराब पीने वाले लोग काफी कम है क्योंकि बिहार और पंजाब में शराब पर पाबंदी लगाई गई है। राजस्थान की बात की जाए तो 2.1 और मेघालय में 3.4 प्रतिशत लोग शराब का सेवन करते हैं। हालांकि, महिलाओं में भी अब शराब का चलन काफी ज्यादा हो गया है। लेकिन पुरूषों के मुकाबले महिलाओं में नशा कंट्रोल करने की ताकत ज्यादा बताई गई है क्योंकि पुरूष के मुकाबले महिला शराब पीकर कम हंगामा करती हैं। रिपोर्ट का कहना है कि हर पांचवा व्यकित शराब पीता है जिसके हिसाब से हर 26वीं महिला शराब का सेवन करती है। शराब का सेवन करने वाले 95 फीसदी लोग देश में पाए जाते हैं। जो 18 से 50 साल के लोग पाए गए हैं। 27.30 पुरूषों में से 1.60 प्रतिशत महिला शराब पीती हैं। READ MORE :Samosa Price In Usa : जानें अमेरिका में समोसे की कीमत