Dainik Haryana News

Amarnaath Yatra: बाबा भोलेनाथ की पवित्र अमरनाथ यात्रा शुरू

 
Amarnaath Yatra: बाबा भोलेनाथ की पवित्र अमरनाथ यात्रा शुरू
Baba Bholenath's journey to Amarnath: इस बार साल 2023 की बाबा भोलेनाथ की अमरनाथ की यात्रा की शुरूआत आज 1 जुलाई से शुरू हो चुकी है। यात्रा करने वाले भक्तों के लिए कड़ी सुरक्षा का इंतजाम किया गया है। यात्राा को लेकर धमकी भी दी गई थी। Dainik Haryana News: #Jammu and Kashmir Amarnaath Yatra(ब्यूरो):लेकिन इस बीच यात्रा करने वालों की सुरक्षा के लिए 60 हजार सैनिकों को तैनात किया गया है। सुरक्षा का कड़ा इंतजाम है। इस बार साल 2023 की बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए भक्त पहलगाम और बालटाल के रास्ते से भगवान के दर्शन करने के लिए कड़ी शुरक्षा के बीच गुफा के लिए निकल चुके हैं। 3488 यात्रियों का पहला काफिला दर्शन के लिए निकल चुका है। बााबा की ये गुफा दक्षिण कश्मीर में हिमालय की पहाड़ियों में 3880 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। भगवान के दर्शन के लिए ये यात्रा 62 दिनों तक चलने वाली है। सुरक्षा के कड़े इंततजाम हैं क्योंकि एक आतंकी संगठन टीआरपी ने अमरनाथ यात्रा को लेकर धमकी जारी की थी। Read Also: Modi Government : बुजुर्गाें को मोदी सरकार दे रही हर महीने 3 हजार रूपये की सौगात

60 हजार सैनिक कर रहे निगरानी

अमरनाथ यात्रा के लिए सुरक्षा की जिमेदारी सीआरपीएफ और जम्मु कश्मीर पुलिस को दिया गया है। दोनों ही रास्तों पर सुरक्षा बल तैनात है। कौने कौने पर नजर रखी जा रही है। किसी भी प्रकार की आपातकालिन स्थिति से निपटने के लिए पुरी तैयारी की गई है।

सुरक्षा के लिए नई तकनीक का इस्तेमाल

सुरक्षा के लिए हर एक यात्री की टैगिंग की जा रही है, जिससे हर एक यात्री की लोकेशन का पता चलता रहे, इसके साथ ही हाईटैक कैमरों का इस्तेमाल किया जा रहा है। सुरक्षा बल की चप्पे चप्पे पर नजर बनी हुई है। Read Also: Railway News : रेलवे स्टेशन पर ठहरने के लिए 100 में मिल रहा कमरा, ऐसे करें बुकिंग

सुरक्षा के साथ साथ अन्य इंतजाम भी

यात्रियों की सुख सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, डाक्टरों की टीम को तैनात किया गया है। भोजन वयवस्था के लिए 100 से ज्यादा लंगर लगे हुए हैं। ताजा मिली जानकारी के अनुसार आए दिन दोनों रास्तों से 15000 यात्रियों को दोनों ही रास्तों बाबा भोलेनाथ माता पार्वत और प्रथम पुजय गणेश जी के दर्शन के लिए भेजा जा रहा है। इस बार बाबा के दर्शन के लिए 3 लाख 40 हजार यात्री शामिल होने वाले हैं। हर एक प्रकार से भक्तों की सुख सुविधा सुरक्षा का विशेष इंतजाम किया गया है। दोनों ही रास्तों पर यात्री बाबा के दर्शन के लिए निकल चुके हैं।