Amrit Bharat Train Features : जैसा कि आप जानते हैं, इंडियन रेलवे(Indian Railway) दुनिया का चौथे नंबर का सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है जो एशिया का दूसरे नंबर का सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है और सरकार इसे पहले पायदान पर लाने के लिए हर संभंव कोशिश कर रही है। हाल ही में अमृत भारत ट्रेन का संचालन किया है जिसमें कमाल के फीचर्स दिए गए हैं जिनके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं।
Dainik Haryana News,Amrit Bharat Express(नई दिल्ली): अमृत भारत ट्रेन को हाल ही में पीएम मोदी(PM Modi) ने हरी झंडी दिखाई है जिसमें फीचर्स देखकर लोगों को भी ट्रेन कमाल की लगी है। अमृत भारत एक्सप्रेस में 22 कोच होंगे जिनमें 12 द्वितीय श्रेणी शयनयान कोच, अनारक्षित यात्रियों के लिए 8 सामान्य श्रेणी के कोच और दो गार्ड डिब्बे होंगे. नई ट्रेन में दिव्यांग यात्रियों के लिए भी जगह होगी. रेलवे का कहना है कि कम कीमत में यात्री प्रीमियम ट्रेनों का लुत्फ उठा सकेंगे.
READ ALSO : Income Tax विभाग में बिना परीक्षा नौकरी करने का मिल रहा सुनहरा मौका, आज ही कर दें आवेदन ट्रेन में इस तकनीक का किया गया इस्तेमाल :
आपकी जानकारी के लिए बताते चलें अमृत भारत ट्रेन में पुल व पुश वाली तकनीक का भी इस्तेमाल किया गया है। हर एक छोर पर एक लोकोमोटिव दिया गया है और चितरंजन लोकोमोटिव द्वारा निर्मित यह WAP5 लोकोमोटिव 6,000 एचपी का है.लुक के मामले में ट्रेन में वंदे भारत शैली के वायुगतिकीय रूप से डिजाइन किए गए लोकोमोटिव हैं. इससे ट्रेनों को और रफ्तार मिलेगी
जर्क फ्री होगी ट्रेन :
अमृत भारत ट्रेन झटका-मुक्त है. इसकी एक और महत्वपूर्ण विशेषता वंदे भारत ट्रेनों के समान अर्ध-स्थायी कप्लर्स है जिनका उपयोग किया गया है. जब ट्रेन शुरू या रुकेगी तो ये कपलर झटके को रोकते हैं. इसलिए अमृत भारत ट्रेनों(
amrit bharat in trains) में यात्रा करने वाले यात्री अलग तरह का आनंद उठा सकते हैं.
इन फीचर्स से लैस होगी अमृत भारत :
अमृत भारत ट्रेनों की अन्य विशेषताओं में बेहतर डिजाइन वाले हल्के वजन वाले फोल्डेबल स्नैक टेबल, शौचालयों और विद्युत कक्षों में एयरोसोल आधारित अग्नि शमन प्रणाली शामिल हैं. इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसमें बाहरी बाधाओं को सामना करने में आसानी होगीअमृत भारत ट्रेनों में जीरो डिस्चार्ज एफआरपी मॉड्यूलर शौचालय हैं.अमृत भारत ट्रेनों का निर्माण इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) चेन्नई में किया गया है। आईसीएफ के जीएम बीजी माल्या के मुताबिक, नॉन-एसी कोचों के लिए आमतौर पर शौचालय सबसे कमजोर कड़ी होते हैं। इन ट्रेनों में शौचालय लगभग वंदे भारत के बराबर होंगे.
READ MORE :Haryana Group D की परीक्षा देने वालों के लिए सामने आया बड़ा अपडेट, अभी चेक करें उम्मीदवार रेलवे की तरफ से जानकारी दी गई है कि अमृत भारत ट्रेन की सीटों को ऐसे डिजाइन किया गया है कि लोग आराम से बैठकर सफर कर सकें , पहले जिन लोगों को ट्रेनों की सीटों से शिकायतें होती थी अब नहीं होंगी। बताते चलें, हर महीने 20 से 30 अमृत भारत ट्रेनों की शैली का निर्माण किया जाएगा और एसी कोच भी लगाने की तैयारी की जा रही है।