Dainik Haryana News

Australia News : समुद्र के किनारे मिली एक चीज, मानों आई हो दूसरी दुनिया से

 
Australia News : समुद्र के किनारे मिली एक चीज, मानों आई हो दूसरी दुनिया से
Australia Latest News : समुद्र के किनारे लोगों को एक ऐसी चीज मिली है जो बॉल जैसी देखने में लगती है। उस बॉल को देखकर ऐसा लगता है कि मानो वह दूसरी दुनिया से आई है। आइए खबर में दी गई तस्वीरों में देखते हैं कि कहां से आई है से चीज। Dainik Haryana News,Latest News(नई दिल्ली): ऑस्ट्रेलिया के संमदर में बहकर एक ऐसी जीच आई है जिसे देखने के बाद लोग हैरान हैं। मोरिस नाम के व्यक्ति को मेटल की एक चीज मिली है जिसे देखने के बाद लगता है कि वो एक समय में काफी गर्म रही होगी। पहले तो लोगों को लगा कि वह एक रॉकेट का टुकड़ा हो सकता है लेकिन काफी खोज के बाद पता चला कि ऐसी ही एक चीज नीमिबिया में भी मिली थी। मोरिस का कहना है ये चीज भी वैसी ही है जो नीमिबिया में है। READ ALSO :Crime News : होटल में प्रेमी के साथ पहुंची शादीशुदा महिला, कुछ देर बाद हुआ ऐसा कि देखकर सब रह गए दंग लोगों का कहना है कि कभी दूर्घटना के समय यह समंदर में बह गया होगा और यहां तक पहुंच गया। खोजकर्ताओं ने इस खोज को चार दशकों की सबसे अच्छी खोज बताया है। मोरिस का कहना है कि इससे लोगों को दूर रहना चाहिए क्योंकि अभी इसके बारे में पूरी तरह से पता नहीं चला है। ये एक ऐसी चीज है जो दूसरे ग्रह से भी आ सकती है और एलियन से जुड़ी हो सकती है। कई लोगों ने इसे मेड भी बताया है। बल्कि पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया( rather western australia) में ग्रीन हेड समुद्र तट के पास जुलाई में एक दो मीटर लंबा और चौड़ा सिलेंडर बहकर किनारे पर आ गया था. ऑस्ट्रेलियाई अंतरिक्ष एजेंसी( Australian Space Agency) ने जब खोज पर ध्यान दिया तो पता चला रहा है कि यह एक ठोस रॉकेट मोड हो सकता है। सभी हो इससे दूर रहने के लिए कहा गया है। READ MORE :Business Idea : आज ही शुरू करें कमाल का छोटा सा बिजनेस, हर महीने कमा लेंगे लाखों