Dainik Haryana News

Bachelor Village In India : कौन सा है भारत में कुंवारो का गांव

 
Bachelor Village In India : कौन सा है भारत में कुंवारो का गांव
Bachelor Village : भारत में एक प्रकार के गांव हैं। जिनमें कई जाति और धर्म के लोग निवास करते हैं। इन गांव में सभी लोग मिलजुल कर रहते हैं और अपना खेत का कार्य करते हैं। चिड़ियाघर चहकती है. Dainik Haryana News,Bachelor Village In India (नई दिल्ली): गांव का रहन-सहन बहुत अच्छा होता है। भारत में ऐसा भी गांव है जिसमें सभी लोग कुंवारे हैं। शहर से ज्यादा लोग गांव में रहना पसंद करते हैं ।क्योंकि यहां सभी लोग सादगी से रहते हैं सादा जीवन व्यतीत करते हैं।भारत में कई हजार गांव है ।जिनकी अलग-अलग विशेषता है हम आपको एक ऐसे गांव के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें सभी कुंवारे हैं। READ ALSO :Kisan Yojana : 15वीं किस्त का ताजा अपडेट जान लें किसान भाई भारत देश में एक ऐसा गांव है जिसे"Beachelar village" के नाम से जाना जाता है क्योंकि इसमें सभी कुंवारे हैं। कुंवारों के कारण यह है गांव बहुत प्रसिद्ध है।भारत का यह गांव बिहार राज्य के कैमूर जिले के अधौरा तहसील में बरवा कला गांव है। इस गांव को कुंवारो का गांव इसलिए कहा जाता है ।क्योंकि यहां युवा से लेकर बुजुर्ग तक भी कुंवारे हैं 50 साल के बाद यहां पहली बार शहनाई बजी है। इस गांव में अब 2017 में शहनाई बजी थी क्योंकि इस गांव के एक युवा ने किसी बाहर की महिला से शादी की थी। और वह उसे महिला के साथ दूसरे गांव में ही रह रहा है शादी करके वह अपने गांव में नहीं आया।यह गांव एक रिमोट एरिया में है क्योंकि यहां बिजली ,पानी और नेटवर्क की कोई सुविधा नहीं है। नेटवर्क की सुविधा न होने के कारण इसमें रास्ते का पता नहीं चलता। READ MORE :Asia Cup 2023:  30 अगस्त से शुरू होने जा रहा एशिया कप का घमासान, यहाँ से देखें लाइव इन समस्याओं के कारण कोई भी व्यक्ति अपनी बेटी की यहां शादी नहीं करना चाहता क्योंकि 2017 में युवाओं ने पहाड़ी काटकर रास्ता बनाया था यहां किसी प्रकार की भी सुविधा उपलब्ध नहीं है। वाइलड सेंचुरी से ही रास्ता बनाया गया है।