Bank Holiday In Feb: फरवरी में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, छुट्टियों की लिस्ट जारी
Jan 31, 2023, 12:00 IST
Dainik Haryana News : Bank Holiday Update : कल से अगला महीना यानी फरवरी का महीना शुरू होेने जा रहा है, ऐसे में अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई कार्य करना है तो उसे आप आज ही कर लें क्योंकि, आने वाले महीने में 10 दिन बैंक बंद रहेंगे। लोगों को काम करने में कोई परेशानी ना हो इसलिए RBI ने पहले ही छुट्टियों की पूरी लिस्ट का जारी कर दिया है। आने वाले महीने में कई सारे ज्योहारों को देखते हुए बैंकों के कामकाज प्रभावित रहेंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले महीने में 14 दिन बैंक बंद रहे थे, जिसकी लिस्ट बैंक ने पहले ही जारी कर दी थी। आने वाले महीने में बैंक 10 दिन बंद रहेंगे जिसमें शनिवार, रविवार और महीने के दूसरे और चौथे शनिवार भी शामिल होंगे। ऐसे में अगर आप अपना कोई काम अगले महीने में करने की सोच रहे हैं तो आज ही उस काम को निपटा लें वरना आपको कई दिनों तक इंतजार करना पड़ सकता है। Read Also: Petrol-Diesel Update : कच्चे तेल की कीमतों में आई कमी! डीजल पेट्रोल पर नया अपडेट कौन से दिन बंद रहेंगे बैंक? 15 को लुई नगाई नी के चलने पर मणिपुर में बैंकों की छट्टी रहेगी। 18 को महाशिवरात्रि के कारण बैंकों का अवकाश रहेगा। 20 राज्य दिवश के कारण अरूणाचल में बैंक बंद होंगे। 21 को लोसार के कारण सिक्किम में बैंक बंद होंगे। वीकेंड पर बंद होंगे बैंक : Read Also: बजट से पहले 8Pay Commission को लेकर आया बड़ा अपडेट, सैलरी में होगी बढ़ोतरी! वीकेंड क बात की जाए तो फरवरी के महीने में 6 दिन बैंकों का कामकज प्रभावित रहेगा। 5,12,11,19,25 और 26 फरवरी के दिन बैंकों का अवकाश रहेगा। बता दें कि इन दिनों में दूसरा और तीसरा शनिवार भी शमिल होगा। Online सुविधाएं नहीं होंगी प्रभावित : बताते चलें कि बैंक ब्राच बंद होने के कारण आपको काम करने में परेशनी हो सकती है लेकिन आपकी जानकरी के लिए बता दें कि Online सेवाएं सुचारू रूप से चलेंगी। जिससे आप अपने कामों को निपटा सकते हैं।