Dainik Haryana News

Bank Time Changed : बैंकों के समय में होने जा रहा बदलाव, आप भी जानें

 
Bank Time Changed : बैंकों के समय में होने जा रहा बदलाव, आप भी जानें
Dainik Haryana News : Bank Update : अगर आप भी बैंक में कर्मचारी हैं तो ये खबर आपके काम ही हो सकती है। जी हां.. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस महीने से बैंकों के खुलने और बंद होने के समय में बदलाव होने जा रहा है। समय में बदलाव होने के बाद अब कर्मचारियों को 40 मिनट और ज्यादा काम करना होगा।       Bank के लिए Five Day Week की सुविधा लागू हो सकत है और इसके लिए IBA से भी अनुमति मिल चुकी है। पहले महीने के दूसरे और चौथे शनिवार बैंक बंद रहते थे पर अब हर शनिवार और रविवार को बैंक बंद रहेंगे। इसके लिए काफी दिनों से मांग की जा रही थी। और अब इसे लागू कर दिया गया है पर इसके बाद कर्मचारियों को हर दिन 40 मिनट और काम करना होगा।   Read Also: Chanakya Niti : कंगाली से पहले घर में दिखते हैं ये संकेत, जानें लें जरूर समय में हुआ बदलाव :   Read Also: Business Ideas : आपके पास भी है ये पुराना नोट,बेचकर झट से बन जाओगे लखपति   आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अब बैंकों का समय 9.45 से 5.30 तक हो गया है जिसके बाद काम करने की 40 मिनट और ज्यादा हो गई हैं। LIC में पिछले साल ही Five Day Week को लागू कर दिया गया था। जिसके बाद बैंकों के कर्मचारी भी इसकी मांग कर रहे थे।       आॅल इंडिया बैंक( All India Bank) के महासचिव एस नागराजन( S Nagarajan) ने कहा है कि निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट की धारा 25 के तहत हमें भी इस नियम हो लागू करना होगा। ऐसे में अब इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल चुकी है।