China News : इस देश की कंपनी महिलाओं को देती है मर्दोें को रिझाने का मौका, नहीं किया ये काम तो हो सकती है सजा
Dec 27, 2023, 18:38 IST
Chinese Company Ordered Women Employees To Wear Makeup : आज हम आपको दुनिया की एक ऐसी कंपनी के बारे में बताने जा रहे हैं जो अपनी महिला कर्मचारियों से अलग ही फरमान करती है। जी हां, दक्षिण पूर्वी शहर शेन्जेन की एम कंपनी( M Company of Southeast City Shenzhen) ने ऐसा फरमान किया है। Dainik Haryana News,China Latest News(नई दिल्ली): चीफ एक्जिक्यूटिव ऑफिसर (CEO) लुओ ने महिला कर्मचारियों से कहा है कि वो ऑफिस में मेकअप करके आए, जिससे उनके पुरुष सहकर्मी प्रेरित हो सकें। खबर के पता चलते ही चीन के सरकारी अधिकारियों ने कहा है कि जांच में अगर कंपनी के सीईओ दोषी पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। चीन में इसे लिंग भेद और अश्लीलता के तौर पर देखा जा रहा है। कंपनी के अधिकारी ने वीचैट पर शेयर किया आदेश। READ ALSO :Haryana Weather Alert : हरियाणा में तेज बारिश का अलर्ट घोषित, इस दिन जमकर बरसेंगे बदरा महिलाओं को मर्द सहकर्मियों की चाय पार्टी में शामिल होने का निर्देश दिया गया था और इस चाय पार्टी के लिए महिलाओं को सजधज कर आने के लिए कहा गया था और कंपनी की महिला कर्मचारियों ने इस फरमान पर कोई ध्यान नहीं दिया तो सीईओ लुआ इससे नाराज हो गए और परफॉर्मेंस बोनस में कटौती करने की धमकी दी। उन्होंने यह बात अपने परिवार के सदस्यों को बताई।