Dainik Haryana News

CRPF News: कश्मीर में सीआरपीएफ का एक्सन,जड़ से खत्म होगा आतंकवाद

 
CRPF News: कश्मीर में सीआरपीएफ का एक्सन,जड़ से खत्म होगा आतंकवाद
Dainik Haryana News: Jammu and Kashmir News:CRPF यानी केंद्रय रिर्जव पुलिस बल का कहना है कि पिछले 2से 3 साल में आतंकवाद पर लगाम लगाई है।     CRPF की टीम अपनी जिमेदारी बखूबी निभा रहे हैं। आतंकी गतिविधियों पर उनकी पैनी नजर है। CRPF को आतंकवाद से निपने के लिए प्रशिक्षण दिया जाता है।   Read Also: Chanakya Niti: अगर दिखाई देने लगे ये संकेत, करना पड़ सकता है आर्थिक तंगी का सामना!   साल 2005 में CRPF को सीमा सुरक्षा का दायित्व सौंप दिया गया था। सेना प्रमुख भाटिया का कहना है कि धारा 370 हटाने के बाद आतंकवाद पर उनका सिकंजा कसा है।     जड़ से खत्म तो नही लेकिन इससें कम करने में सफल हुए हैं। भाटिया ने यह भी कहा की जो युवा रास्ता भटक आतंक का सहारा लेते हैं।   Read Also: PPF Scheme वालों को सरकार दे रही 42 लाख रूपये का फायदा!   उसमें भी सुधार आया है। भाटिया ने कहा की वो इस समय भी सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस से कं धे से कंधा मिलाकर खड़े हैं।