Custom Duty : आमजन को राहत, खानें की 8 चीज होने जा रही सस्ती!
Jun 26, 2023, 09:17 IST
Viral News : साल 2018 में अमरिका ने राष्ट्रीय सुरक्षा को देकर इस्पात उत्पाद पर 25 फीसदी टैक्स और एल्युमिनियम के उत्पादों पर 10 फीसदी टैक्स लगाया गया। अमेरिका के टैक्स लगाने के बाद भारत ने भी अमेरिका के 28 उत्पादों पर आयात शुल्क लगाया। Dainik Haryna News :#Big Breaking (ब्यूरो) : लगातार बढ़ती महंगाई ने लोगों को परेशान कर दिया है। महंगाई अपने चरम पर है और सरकार की लाख कोशिशों के बाद भी कम होने का नाम नहीं ले रही है। अभी एक सुचना सामने आ रही है कि खाने की चीजों की कीमतों में कमी होने जा रही है जिसके बाद आमजन को महंगाई से कुछ राहत देखने को मिलेगी। प्रधानमंत्री मोदी( Prime Minister Modi) जी तीन दिन पहले अमेरिका दौरे पर थे और नए समझोते के तहत अमेरिका निर्यात होने वाली 8 खाने की चीजें चना, दाल, सेब, अखरोट आदि चीजों पर 2019 में लगाई गई कस्टम ड्यूटी को हटाने का फैसला लिया है। सूत्रों का कहना है कि अमरिका यात्रा के दौरान दोनों देश में व्यापार संगठन के 6 विवादों को समाप्त करने के लिए और अमरिका के उत्पादों पर प्रतिशोध स्वरूप लगाए गए टैक्स को हटाने पर भी सहमति हुई है। READ ALSO : Delhi Update : दिल्ली में नई बस सुविधा शुरू, Auto वालों की बड़ी परेशानी