Dainik Haryana News

Cyber Fraud: साइबर ठगों ने ठगी का निकाला नया तरीका जरा बचके

 
Cyber Fraud: साइबर ठगों ने ठगी का निकाला नया तरीका जरा बचके
Finger Print Cloning: आजकल सब कुछ डीजिटल होता जा रहा है। ऐसे में डीजिटल होने से बहुत फायदा हुआ है। बैंकों में लंबी-लंबी लाइनों से लोगों को छुटकारा मिला है। जेब में पैसे हो ना हो खाते में होने चाहिए। सुविधा तो है, लेकिन इसके साथ ही आया है एक बड़ा खतरा, साइबर क्राइम। अब एक नए तरीके से हो रही ठगी। सतर्क रहें सावधान रहें। Dainik Haryana News: Cyber Crime(New Delhi): साइबर ठग हर बार कोई ना कोई नया तरीका खोज कर ले ही आते हैं। जिन तरीकों की जानकारी लोगों को दी जाती है उसके बाद फिर एक नया तरीका ठगी का सामने आता है। अब आपको लूटने के लिए चोरों को दिवार कुदने और आपको चाकु छुरी दिखाकर लूटने की जरूरत नहीं। बस थोड़ी सी जानकरी और आपका खाता खाली। Read Also: Sofia Ansari New Photo : सोफिया अंसारी सोफिया अंसारी की इतनी छोटी ड्रेस को देखकर इतनी सर्दी में भी बूढ़ों को भी आए पसीने

Finger Print Cloning स्कैम

साइबर ठग बना रहे Finger Print Cloning और उड़ा रहे खातों से पैसे।

क्या है Finger Print Cloning

इसमें आपके नकली अंगुठे के निशान को तैयार कर लिया जाता है और आपके आधार कार्ड को भी निकाल लिया जाता है। इसके बाद आधार सेवा से पैसे निकाल लिए जाते हैं। ये ठग उन लोगों को निशाना बना रहे हैं जो कम पढ़े लिखे हैं। गांव में पैसे निकलवाने के लिए बुजुर्ग अंगुठा लगाकर पैसे निकाल लेते हैं। इसी का फायदा उठा रहे ठग। Read Also: Success Story : पैसे उधार लेकर शुरू किया था बिजनेस, आज है 300 करोड़ रूपये का मालिक फिंगर प्रिंट क्लोन बनाकर खाते कर रहे खाली। साइबर ठगों से बचने का एक ही तरीका है और वो है सावधानी। किसी भी अनजान आदमी पर भरोसा ना करें और अपनी कोई भी जानकारी ना दें। आपकी सावधानी में ही सतर्कता है। अगर आपको बैंकिंग का हिसाब नहीं है तो किसी अनजान आदमी पर भरोसा ना करें।