Cyber Fraud: साइबर ठगों ने ठगी का निकाला नया तरीका जरा बचके
Dec 28, 2023, 18:35 IST
Finger Print Cloning: आजकल सब कुछ डीजिटल होता जा रहा है। ऐसे में डीजिटल होने से बहुत फायदा हुआ है। बैंकों में लंबी-लंबी लाइनों से लोगों को छुटकारा मिला है। जेब में पैसे हो ना हो खाते में होने चाहिए। सुविधा तो है, लेकिन इसके साथ ही आया है एक बड़ा खतरा, साइबर क्राइम। अब एक नए तरीके से हो रही ठगी। सतर्क रहें सावधान रहें। Dainik Haryana News: Cyber Crime(New Delhi): साइबर ठग हर बार कोई ना कोई नया तरीका खोज कर ले ही आते हैं। जिन तरीकों की जानकारी लोगों को दी जाती है उसके बाद फिर एक नया तरीका ठगी का सामने आता है। अब आपको लूटने के लिए चोरों को दिवार कुदने और आपको चाकु छुरी दिखाकर लूटने की जरूरत नहीं। बस थोड़ी सी जानकरी और आपका खाता खाली। Read Also: Sofia Ansari New Photo : सोफिया अंसारी सोफिया अंसारी की इतनी छोटी ड्रेस को देखकर इतनी सर्दी में भी बूढ़ों को भी आए पसीने