DA Hike : महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी को लेकर वित्त मंत्री ने जारी किए नए आदेश,केंद्रीय कर्मचारियों की होगी बल्ले-बल्ले
Aug 14, 2023, 17:21 IST
7th Pay Commission : अगर आप भी केंद्रीय कर्मचारी हैं और डीए में बढ़ोतरी की मांग कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। डीए और एरियर को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बड़ा आदेश जारी किया है जिसे हम आपको बताने जा रहे हैं जानने के लिए बने रहें हमारे साथ। Dainik Haryana News,7th Pay Commission Update(नई दिल्ली): साल में दो बार महंगाई भत्ते(DA Hike)में बढ़ोतरी की जाती है। पहली बार की बढ़ोतरी की जा चुकी है और दूसरी बढ़ोतरी का काम तेजी से चल रहा है। इंडेक्स के आंकड़ों के आधार पर सरकार इस बार 4 की बजाय 3 प्रतिशत महंगाई भत्ते को बढ़ाने की बात कर रही है। देखना ये होगा के क्या फैसला होता है। इस बीच कई राज्य सरकारों ने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता(DA Hike) बढ़ाने का अहम लाभ दिया है.अप्रैल से मई के बीच आधा दर्जन से ज्यादा राज्य सरकारों ने अपने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाया है जबकि कई राज्य सरकार के कर्मचारी फिलहाल महंगाई भत्ता बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. READ ALSO :Viral News : इस राज्य में किसानों की फसलों पर टिड्डियों का कहर, फैला रही आतंक माना जा रहा है कि मध्य प्रदेश में जल्द ही कर्मचारियों का महंगाई भत्ता(DA Hike) बढ़ाया जाएगा। साथ ही उन्हें एरियर का भुगतान भी किया जायेगा. राज्य में कर्मचारियों को फिलहाल 38 फीसदी महंगाई भत्ता(DA Hike) दिया जा रहा है. केंद्र सरकार की तरह ही महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की जाएगी। कर्नाटक सरकार की बात की जाए तो महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी है और साथ में चार महीने का एरियर भी दिया जाएगा। वहां पर मिलने वाला डीए 31 से 35 प्रतिशत हो गया है। गुजरात सरकार ने 8 प्रतिशत तक महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की है जिसके बाद कर्मचारियों में खुशी की लहर है। राज्य सरकार ने दो किस्त महंगाई भत्ते की जारी कर दी हैं महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी जनवरी के महीने में ही हो गई थी। इसका भुगतान तीन किस्तों में किया जाएगा। READ MORE :Haryana Airport : हरियाणा के इस शहर को मिलने जा रही एक और एयरपोर्ट की सौगात! किसानों को जमीन के मिलेंगे इतने करोड़ रूपये पांच राज्य सरकार महंगाई भत्ते(DA Hike) में बढ़ोतरी कर चुकी हैं जिसमें, तमिलनाडू, राजस्थान, पंजाब, झारखंड और हिमाचल शामिल हैं। 42 प्रतिशत की बढ़ोतरी के लिए सरकार ने आदेश जारी कर दिए हैं। हरियाणा सरकार ने भी लगातार कर्मचारियों को खुश किया है और महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर 42 प्रतिशत कर दिया है। एक जनवरी से ही कर्मचारियों को इसका लाभ दिया जा रहा है। हिमाचल में भी महंगाई भत्ता(DA Hike) बढ़कर 34 फीसदी कर दिया गया है। यूपी प्रदेश के कर्मचारियों को सरकार ने बड़ी सौगात दी है मई में महंगाई भत्ते(DA Hike) में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। इस बढ़ोतरी से सरकारी कर्मचारियों समेत पेंशनभोगियों को फायदा होगा। फिलहाल इन्हें 42 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता प्रदान किया जाएगा.