Dehli News: विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी पुलिस के सिकंजे में
Mar 29, 2023, 22:39 IST
Fraud In The Name Of Sending Abroad: जिला पुलिस करनाल की डिटेक्टिव स्टाफ इंचार्ज उप निरीक्षक अनिल कुमार के नेतृत्व में कार्य करते हुए डिटेक्टिव स्टाफ की टीम द्वारा एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिसने अपने साथियों के साथ मिलकर लोगों को विदेश भेजने के नाम पर नकली वीजा दिखाकर लाखों रूपए की धोखाधडी की वारदात को अंजाम दिया था।
Dainik Haryana News: Latest Update: दिनांक 26 मार्च 2023 को एएसआई गुरमीत सिंह डिटेक्टिव स्टाफ की अध्यक्षता में टीम द्वारा आरोपी गुरप्रीत उर्फ गुरी पुत्र हंसा सिंह वासी भटिण्डा पंजाब को करनाल से गिरफ्तार किया गया। आरोपी को दिनांक 27 मार्च को पेश अदालत करके तीन दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया। दौराने रिमाण्ड आरोपी से पूछताछ में जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी व उसके अन्य साथियों ने मिलकर लोगों को विदेश भेजने के लिए दिल्ली में अपना एक ऑफिस खोल रखा है। आरोपी सोशल साईट्स पर अपने ऑफिस का विज्ञापन देते थे। विज्ञापन देखकर जब कोई व्यक्ति आरोपियों से सम्पर्क करता था, Read Also: Rahul Gandhi : राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से बौखलाई मोदी सरकार! तो आरोपी उसे कम पैसों में वर्क परमिट पर विदेश भेजने का झांसा देते थे और सम्पर्क करने वाले व्यक्ति से उसका पासपोर्ट व एंडवास रूप्ये ले लेते थे और उस व्यक्ति को एक नकली वीजा दे देते थे। आरोपी के कब्जे से दो पासपोर्ट व पचास हजार रूपए की नगदी बरामद की गई है। इस वारदात के संबंध में शिकायतकर्ता गुलशन पुत्र सलकीत सिंह वासी चुरनी जिला करनाल ने थाना सदर में एक शिकायत दी। जिसमें उसने बताया कि वह चुरनी गांव में अपना मैडिकल स्टोर चलाता है। एक दिन उसने वर्क परमिट पर विदेश जाने के लिए फेसबुक पर नेविगेटर ग्लोबल उत्तम नगर नई दिल्ली के फोन नम्बर से गुरप्रीत सिंह उर्फ गुरी पुत्र हंसा सिंह वासी बुटा मण्डी जालंधर पंजाब से सम्पर्क किया। Read Also: Haryana News: जगाधरी स्थित कार्यालय में स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर नें सुनी लोगों की समस्याएं जिनकी आपस में वर्क परमिट पर पोलेण्ड (Poland) जाने के लिए चार लाख रूप्ये में बात तय हो गई। शिकायतकर्ता के अलावा शिकायतकर्ता के तीन अन्य जानकार लडकों की भी वर्क परमिट पर विदेश जाने के लिए आरोपी से चार लाख रूपए प्रति व्यक्ति बात तय हो गई। जिसके बाद आरोपी ने रूपए से उनके पासपोर्ट ले लिये और अलग-अलग समय पर आठ लाख साठ हजार रूप्ये ले लिए। जिसके बाद आरोपी ने दिनांक 5 मार्च 2023 को शिकायतकर्ता व उसके जानकारों को वीजा की फोटो कॉपी दी। जब इनको वीजा पर शक हुआ तो इन्होने अपने किसी जानकार से वीजा चैक करवाया तो वीजा फर्जी पाया गया। इसके बाद पीडित पक्ष ने आरोपी से अपने पासपोर्ट व रकम वापिस मांगी तो आरोपी ने उनकी रकम व पासपोर्ट देने से साफ इंकार कर दिया। Read Also: ITR Filing : 31 मार्च तक टैक्स फाइल करने वालों को सरकार दे रही 40 प्रतिशत की छूट! इस संबंध में आरोपी के खिलाफ नामजद व उनके अन्य साथियों खिलाफ थाना सदर में मुकदमा नम्बर 245 दिनांक 22 मार्च 2023 धारा 406, 420, 467, 468, 471 व 120बी आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया। आरोपी को आज पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। आरोपी के अन्य साथियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। जिनको भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।