Dainik Haryana News

Delhi Metro : दिल्ली मेट्रो का नया रिकॉर्ड, एक दिन में इतने लाख लोगों ने किया सफर

 
Delhi Metro : दिल्ली मेट्रो का नया रिकॉर्ड, एक दिन में इतने लाख लोगों ने किया सफर
Delhi Metro Make Record In Rakshabandhan: आज रक्षाबंधन का पावन त्योहार है और लोग यहां से वहां सफर कर रहे हैं। पहली बार दिल्ली मेट्रो ने नया रिकॉर्ड बनाया है। आज हम आपको बताएंगे कि दिल्ली मेट्रो में आज कितने लाख लोगों ने सफर किया है। आइए जानते हैं आंकड़े। Dainik Haryana News,Rakshabandhan(New Delhi):मेट्रो को दिल्ली की लाइफलाइन कहा जाता है। एक बार फिर से इस साल मेट्रो में लाखों लोगों ने एक ही दिन में सफर किया है। एक बार फिर से रेल रिकॉर्ड की और जा रही है। सोमवार 28 तारीख को एक दिन में ही दिल्ली मेट्रो में 68.16 लाख लोगों ने सफर किया है। इस बार तीन साल पुराना रिकॉर्ड टूटा है। READ ALSO :Rajasthan Elections 2023 : राजस्थान की चुनावी जंग में एक और पार्टी शामिल, कांग्रेस और बीजेपी की चिंताओं में इजाफा साल 2020 की बात की जाए तो फरवरी के महीने में 66.18 लाख लोगों ने मेट्रो में सफर किया था जो इस बार आंकड़ा बढ़कर सामने आया है। इस रक्षाबंधन में ज्यादा भीड़ देखने के बाद दिल्ली मेट्रो रेल निगम( Delhi Metro Rail Corporation) ने अतिरिक्त फेरों का इंतजाम किया था और भी काफी व्यवस्थाएं की गई थी। इस बार रेलवे की और से 106 फेरे ज्यादा कर दिए गए हैं। कोरोना काल के बाद पहली बार दिल्ली में इतने ज्यादा यात्रियों ने सफर किया है। द्वारका सेक्टर 25 में अब तक सबसे बड़ा सब वे बना है। डीएमआरसी की ओर से एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के द्वारका सेक्टर-25 मेट्रो स्टेशन से निर्माणाधीन इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (IICC) के बीच 735 मीटर लंबे सब-वे का निर्माण करवाया गया है. इस सब वे पर काम पूरा हो चुका है। एजेंसी का कहना है कि यह दिल्ली का सबसे बड़ा सब वे है। यह द्वारका सेक्टर 25 मेट्रो स्टेशन से आईआईसीसी कांप्लेक्स और सेंट्ररल अरीना से जुड़ा हुआ है। READ MORE :Haryana News: हरियाणा में किसानों के लिए खुशखबरी, इस जिले के किसानों को मिलने जा रहा 600 करोड़ से ज्यादा का बीमा फसल मुआवजा आईआईसीसी एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन( IICC Airport Express Line) का द्वारका सेक्टर 21 से लेकर 25 तक विस्तार किया गया है। वर्तमान में एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन( Airport Express Line) पर नई दिल्ली से एयरपोर्ट टर्मिनल-3 होते हुए द्वारका सेक्टर 21 के बीच मेट्रो का परिचालन हो रहा है. द्वारका सेक्टर 25 नया अंडरग्राउंड स्टेशन बनाया गया है।