Dainik Haryana News

Delhi-NCR Weather : अगले 3 घंटे में दिल्ली-एनसीआर समेत इन 3 राज्यों में तुफान के साथ होने जा रही भयंकर बारिश

 
Delhi-NCR Weather : अगले 3 घंटे में दिल्ली-एनसीआर समेत इन 3 राज्यों में तुफान के साथ होने जा रही भयंकर बारिश
 Weather News : प्रदेश में मानसून लगातार अपना असर दिखा रही है। लोगों को बारिश ने परेशान किया है। मौसम विभाग की और से सुचना दी जा रही है कि अगले तीन घंटे में दिल्ली-एनसीआर समेत तीन राज्यों में भारी बारिश और तुफान आने जा रहा है। आईए खबर में देखते हैं कौन से राज्य में आने जा रही भारी तबाही। Dainik Haryana News :#IMD Red Alert(New Delhi): IMD विभाग की और से आज कई राज्यों में रेड अलर्ट जारी किया गया है। वैसे आज ज्यादातर इलाकों में बारिश होने की संभावना नहीं है उसके बावजूद भी दिल्ली-एनसीआर समेत तीन राज्यों में अलर्ट जारी किया है। READ ALSO :knock on wood : नॉक ऑन वुड ने लॉन्च किया नए फर्नीचर का संग्रह बताया जा रहा है आज दिल्ली-एनसीआर(Delhi-NCR) में 39 डिग्री तापमान जा सकता है और मौसम में बदलाव भी हो सकता है। दिन उमस भरा हो सकता है। 20 जुलाई को दिल्ली में 38.4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया जो और दिन से 3 डिग्री ज्यादा था। आज कोंकण,गोवा,महाराष्ट्र और गुजरात में हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है।

इन राज्यों में रेड अलर्ट घोषित:

READ MORE :Eng vs Aus Test Match Day Three: चौथे टेस्ट में इंग्लैंड जीत की और अग्रसर आईएमडी डिपार्टमेंट(IMD Department) की और से आज उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, पश्चिम मध्य प्रदेश, तेलंगाना, छत्तीसगढ आदि राज्यों में रेड अलर्ट घोषित किया गया है। आने वाले दो दिनों में ओडिशा तट से धीरे-धीरे पश्चिम और उत्तर पश्चिम की और बढ़ रहा है जो जैसलमेर, कोटा,सतडां,पेंड्रा रोड से होकर गुजरेगा। उत्तराखंड में और आसपास के इलाकों में 55 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना जताई जा रही है। मन्नान की खाड़ी, तमिलनाडु के साथ-साथ मध्य अरब सागर, दक्षिण पश्चिम में 55-65 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं।