Delhi News : आज दिल्ली के इस इलाके को किया जाएगा बंद, ट्रेफिक पुलिस ने दी जानकारी
Sep 24, 2023, 08:08 IST
Delhi Latest News : अगर आप भी दिल्ली में आज जाने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। आज दिल्ली में कुछ इलाके बंद रहने वाले हैं आईए खबर में जानते हैं । Dainik Haryana News,Today Delhi News In Hindi(नई दिल्ली): दिल्ली में राहगीरी दिवस मनाने के लिए ट्रेफिक बंद किए गए हैं। एनडीटीए (NDTA)ने दिल्ली पुलिस को पत्र लिखा है और सुबह 6 बजे से 11 बजे तक ट्रेफिक को बंद किया गया है। हालांकि, आयुक्त ने कनाॅट प्लेस को बंद करने पर नाराजगी जताई है। READ ALSO :Viral Jokes: फनी जोक्स लेकर आए हैं राहगीरी दिवस को मनाने के लिए कनाॅट प्लेस के ' इनर सर्कल ' में इसका आयोजन किया जाएगा। पांच घंटे तक इनर सर्कल में प्रवेश करने वाली सड़कों पर वाहन की। एंट्री बंद रहेगी। व्यापारिक संगठन ने लिखे पत्र में कहा है कि जी-20 सम्मेलन के दौरान दिल्ली को तीन दिन के लिए बंद किया गया था और अब कुछ ही घंटों के लिए बंद करने पर हम विरोध कर रहे हैं। सम्मेलन के दौरान वित्तीय सप्ताह में बिक्री की कमी देखी गई थी। तीन दिन बाजार बंद करने की वजह से नुकसान झेलना पड़ा था। READ MORE :Identity of Good people: इस तरह से करें अच्छे लोगों की पहचान