Dainik Haryana News

Delhi News : नोएडा में यहां बनने जा रहा मॉल, विदेशों के मॉल को देगा मात

 
Delhi News : नोएडा में यहां बनने जा रहा मॉल, विदेशों के मॉल को देगा मात
Noida Live News: अगर आप भी दिल्ली के वासी हैं तो आपके लिए बेहद ही खुशी की खबर है। सरकार जल्द ही एक नया प्रोजेक्ट तैयार करने जा रही है जिसके तहत दुबई की तर्ज पर एक मॉल बनाया जाएगा। इस मॉल के बनने के बाद विदेशों के भी मॉल आपको फिके लगने लगेंगे। Dainik Haryana News,Noida New Mall(नई दिल्ली): आज हम बात करेंगे नोएडा बनने वाले मॉल के बारे में जिसका काम चालू है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, 25 परसेंट काम पूरा हो चुका है पूरी स्टिक लोकेशन सेक्टर में होगी बोल का निर्माण सेक्टर में ग्रुप द्वारा किया जा रहा है। यह मॉल डेढ़ सौ मीटर लंबा और इसमें 9 मंजिल होगी और कई लग्जरी ब्रांड प्राप्त होंगे। इस मॉल में दो हजार करोड़ रुपए की धनराशि खर्च की गई है इसमें आपको कई लग्जरी पिक्चर प्राप्त होंगे।डीपी आर्किटेक्ट ने स्मॉल गोल्ड डिजाइन किया है यह मॉल भारत का सबसे शानदार मॉल होगा। READ ALSO :New Project : 2024 में शुरू होने जा रहा नया प्रोजेक्ट, यहां के किसानों की भूमि का किया जाएगा अधिग्रहण मॉल में चौथी से 9वीं मंजिल तक पार्किंग होगी जिसमें 16,000 गाड़ियां खड़ी हो सकती हैमॉल के निचले हिस्से मे बार और हब होंगे, कंपनी निवेशकों को तीस परसेंट इसकी प्रॉपर्टी बेचेगी और 70 परसेंट अपने पास रखेगी। यह मॉल बेहद खूबसूरत लगेगा क्योंकि डीपी आर्किटेक्ट ने मॉल को डिजाइन किया है सिंगापुर के एक प्रसिद्ध फर्म है कंपनी का उद्देश्य भारत में एक शानदार शॉपिंग डेस्टिनेशन लाना है।

इसमें आपको कई सुविधाएं प्राप्त होगी:

READ MORE :White Bread खाने वाले हा जाएं सावधान! रोज खाने से होते हैं ये नुकसान इस मॉल में आपको पार्किंग करने के लिए कोई भी असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा क्योंकि पार्किंग के लिए 4से 9वीं मंजिल तक सुविधा की गई है। यहां 16100 गाड़ियां पार्किंग में खड़ी हो सकती है। यहां हर प्रकार की मशहूर चीजें भी बनाई जाएंगी यहां पर सिर्फ बार और हब भी होंगे