Delhi News: एक और बार अपनी जान गवाकर चुकाई इस लड़की ने प्यार की क़ीमत
Feb 15, 2023, 20:17 IST
Dainik Haryana News: Crime News: दिल्ली में एक के बाद एक हादसे नें लोगों के रोंगटे खड़े कर दिए हैं । एक और प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की हत्या । जिसे देख दिल्ली दहल गया है । प्रेमी साहिल ने अपनी ही प्रेमिका का कतल कर चार दिन तक अपने ही ढाबे के फ्रिज में रखा शव को । Read More: Indian Railway : गोदावरी एक्सप्रेस के पटरी से उतरने से भारी नुकसान साहिल ने रात को निक्की का कतल किया और अगले दिन किसी और से शादी रचा ली । 4 दिन बाद पुलिस को इसकी भनक लगी। और साहिल को धर दबोचा । Read Also: Railway Track : हरियाणा में बनने जा रहा नया रेल कॉरिडार, 67 गांव की भूमि पर होगा अधिग्रहण और इस घटना की जानकारी निक्की के घर वालों को दी। निक्की के घरवालों का कहना है कि हमें साहिल और निक्की के बारे में कोई जानकारी नही थी । पुलिस ने साहिल को पकड़ लिया है। और आगे की कार्यवाही शूरू कर दी है ।