Dainik Haryana News

Delhi Update : दिल्ली में 21 हजार हेक्टेयर पर बसाया जा रहा मॉडर्न शहर, 86 गांव की जमीन का होगा अधिग्रहण

 
Delhi Update : दिल्ली में 21 हजार हेक्टेयर पर बसाया जा रहा मॉडर्न शहर, 86 गांव की जमीन का होगा अधिग्रहण
New Noida : सरकार का बड़ा फैसला सामने आ रहा है जिसमें बताया जा रहा है कि दिल्ली के पास 21 हजार हेक्टेयर भूमि पर एक मॉडर्न शहर बनाया जा रहा है जिसका नाम न्यू नोएडा होगा। आइए जानते हैं इसके शहर के बारे में। Dainik Haryana News, Modern City Built In Delhi(ब्यूरो): 21 हजार हेक्टेयर जमीन पर बनाया जाने वाला ये न्यू नोएडा बहुत ही खास सुविधाओं से लैस होने वाला है। इस प्रोजेक्ट के लिए 86 गांवों की जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा जो बुलंदशहर, गौतम बुद्ध नगर और गाजियाबाद के होंगे। नोएडा प्राधिकरण ने नए शहर को बनाने के लिए मंजूरी दे दी है। ये एक औद्योगिक शहर होगा 40 प्रतिशत जमीन का हिस्सा औद्योगों के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। 13 प्रतिशत जमीन को आवासीय उद्देश्यों के लिए यूज में लाया जाएगा और 18 प्रतिशत जमीन पर ग्रीन बेल्ट और मनोरंजन के लिए उपयोग में लाया जाएगा। इस शहर को बनाने का मकसद बढ़ती आबादी और प्रदेश में बढ़ती भीड़ को कम करने के लिए है। इसलिए ही यूपी एक नया नोएडा बसाने जा रही है जिससे कुछ भीड़ कम होगी। इसे 2041 तक बनाने का लक्ष्य रखा गया है दादरी नोएडा गाजियाबाद निवेश क्षेत्र में औद्योगिक विकास होगा। जहां पर इसे बनाया जाएगा। READ ALSO :CET ग्रुप 56, ग्रुप 57 की परीक्षा को लेकर सरकार का बड़ा अपडेट, जान लें

इतने गांवों की जमीन का होगा अधिग्रहण?

आपकी जानकारी के लिए बता दें इस शहर को बसाने के लिए कुल 86 गांव की जमीन का अधिग्रहण होगा जिसमें बुलंदशहर के 60, गौतमबुद्ध के 20 और गाजियाबाद के 6 गांवों को शामिल किया गया है। नोएडा में काफी भूमि कृषि योग्य होती थी लेकिन अब इसे भवन और उद्योगों के लिए इस्तेमाल कर लिया गया है। शहर में जगह की कमी हो रही है और इसे पूरा करने के लिए सरकार ने नया शहर बसाने का फैसला लिया है।नोएडा अथॉरिटी( Noida Authority) के एक अधिकारी ने मनीकंट्रोल को बताया कि नोएडा में आगे के विकास के लिए शायद ही कोई जमीन बची है। बढ़ती जनसंख्या उद्योगों, वाणिज्यिक परियोजनाओं और अन्य विकास गतिविधियों के लिए भूमि की मांग बढ़ा रही है। इसलिए, अब डीएनजीआईआर(DNGIR) को न्यू नोएडा के नाम से जाना जाने की योजना है। READ MORE :OMG 2 Box office Collection Day 5: OMG 2 ने की पांचवे दिन जबरदस्त कमाई, गदर 2 के साथ बनाया ये बड़ा रिकार्ड स्कूल आफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर द्वारा तैयार किया गया नोएडा प्लान के तहत नया नोएडा आवासीय, वाणिज्यिक भूखंडों के अलावा एसईजेड स्थापित किए जाएंगे हैं।नया शहर लॉजिस्टिक्स हब, इंटीग्रेटेड टाउनशिप और कौशल विकास केंद्र के साथ-साथ ज्ञान केंद्र और विश्वविद्यालय के लिए जमीन उपलब्ध कराएगा। नोएडा अथॉरिटी बोर्ड की मंजूरी के बाद जल्द ही जमीन अधिग्रहण का काम शुरू हो जाएगा.