Dainik Haryana News

Electricty Bill Hike : आमजन को तगड़ा झटका, कल से बिजली होगी महंगी!

 
Electricty Bill Hike : आमजन को तगड़ा झटका, कल से बिजली होगी महंगी!
Dainik Haryana News : (नई दिल्ली) : सरकार आम जनता को हर रोज झटके दे रही है। महंगाई अपने चरम पर है और कम होने का नाम नहीं ले रही है। हर महीने आने वाले बिजली के बिल से आमजन पहले ही परेशान है। अब एक और सुचना सामने आ रही है कि कल से यानी होली के बाद बिजली और भी महंगी हो जाएगी।       दरअसल, झारखंड के बिजली वितरण निगम बोर्ड( Electricity Distribution Corporation Board of Jharkhand) की और से बिजली बिलों में 20 फीसदी की बढ़ोतरी कर देने का ऐलान किया है। इस सुचना को सुन झारखंड की जनता को जोर का झटका जोरों से लगा है।   ये भी जानें: इन 5 बैंकों ने बढ़ाई RD पर ब्याज की दरें, खुशी से उछल रहे ग्राहक   सरकार की और से जानकारी मिल रही है कि नई दरों को अगले महीने से लागू कर दिया जाएगा और इस साल में सरकार को 7400 करोड़ का घटा दिखाया है और सरकार का कहना है कि इस घाटे की भरपाई सरकार बिजली बिलों में बढ़ोतरी करके ही करेगी।   ये भी जानें : Success Story : फुटपाथ पर सोए, गरीबी की मार झेली, IPS के सफलता की कहानी     सरकार की और से कहा जा रहा है कि ये 7400 करोड़ का घाटा तीन साल का है और तीन सालों से बिजली के बिलों में किसी भी तरह का कोई इजाफा नहीं किया गया है जो इस साल किया जा रहा है। JBVNL की और से पीटीशन के लिए 9000 करोड़ की जरूत बताई जा रही है।