Dainik Haryana News

Elvish Yadav के साथ जम्मू में हातापाई, वीडियो हुआ वायरल

 
Elvish Yadav के साथ जम्मू में हातापाई, वीडियो हुआ वायरल
Elvish Yadav News : एल्विश यादव(Elvish Yadav) को कौन नहीं जानता है। हाल ही में उन पर केस भी दर्ज हुआ था कि वो सांपों की तस्करी करते हैं। इसके बाद एक और वीडियो वायरल हो रहा है कि एल्विश यादव और उसके दोस्त के साथ जम्मू में लोगों द्वारा पिटाई व हातापाई की गई है। ऐसे में देखना ये है कि मामला कितना सच है, बने रहें हमारे खबर के साथ। Dainik Haryana News, Elvish Yadav Live Video(): बिग बॉस ओटीटी2( Bigg Boss OTT2) के विनर एल्विश यादव(Elvish Yadav) के साथ मां वैष्णों देवी के दर्शन करने के बाद बाहर सड़क पर ही लोगोें के साथ मारपीट का वीडियो सामने आया है जिसमें एल्विश यादव वहां से भाग निकलते हैं और उनके दोस्त राघव को लोग घेर लेते हैं। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि राघव का गला पकड़े हुए लोग दिखाई दे रहे हैं। एल्विश यादव (Elvish Yadav)ने दोस्त राघव शर्मा के साथ मां वैष्णो देवी के दर्शन करने के बाद वीडियो शेयर किया था, जो खूब चर्चा में रहा. अब एक और वीडियो सामने आया है. इसमें एक शख्स एल्विस के दोस्त राघव शर्मा का कॉलर पकड़ता है और उसे डांटता नजर आ रहा है. READ ALSO :Kurukshetra University : कुरूक्षेत्र यूनिवर्सिटी में विदेशी भाषाओं का बनने जा रहा क्षेत्रीय केंद्र, मनोहर लाल ने दिए आदेश

स्थानीय लोगों से हुई बहस :

वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि एक आदमी राघव का गला पकड़े यानी कॉलर पकड़े हुए है और तभी राघव कहता है कि आप कौन हैं, आप ऐसे बदतमीजी कर रहे हैं, भाई आप क्या कर रहे हैं। अचानक से ही राघव के कॉलर पकड़ने वाले आदमी ने कहा कि तुम बदतमीजी कर रहे हो, इसके बाद वह सख्श धक्का देकर वहां से चला जाता है और एल्विश यादव को बचकर पहले ही वहां से बचकर निकल चुके हैं। READ MORE :Rachna Tiwari Dance Video : रचना तिवारी का डांस देखकर लोग हुए पानी-पानी

सांपों की तस्करी में फंसे थो एल्विश:

आपकी जानकारी के लिए बता दें, कुछ ही महीने पहले एल्विश पर आरोप लगाए गए थे कि वो जहरीले सांपों की तस्करी करते हैं जिसमे कोबरा जैसे सांप शामिल हैं। ऐसे में जब यादव(Elvish Yadav) को पूछताछ के लिए बुलाया गया तो उन्होंने इसके लिए साफ मना कर दिया गया और कहा गया कि उन्हें फंसाया जा रहा है। जब वो माता के दर्शन करने गए तो कुछ लोगों ने वहां पर घेर लिया व इतने में कुछ उनके फैंस आए औरउन्हें बचा लिया गया और वहां से निकाला गया।