Family Id : फैमिली आईडी को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट, क्या आपका नहीं बना परिवार पहचान पत्र
Jun 19, 2023, 08:51 IST
Haryana Government : मंत्री जी का कहना है कि हरियाणा के 68 लाख परिवारों ने अपना डाटा दिया है जिसके बाद सरकार पीपीपी का डाटा तैयार कर पाई है। फैमिली आईडी(Family Id ) के बनने के बाद सरकार को ये पता लगा है कि कितने लोग गरीब हैं। ऐसा करने के बाद सरकार को ये पता लगाने में सहायता मिली है कि कौन से परिवार ऐसे हैं जिनको योजनाओं की अधिक जरूत है। मंत्री जी का कहना है कि डाटा फूलप्र्रुफ बनाने के लिए चेक और बैरियर को भी लगाया गया है। Dainik Haryana News :#Family Id Big Update (नई दिल्ली) : परिवार पहचान पत्र यानी फैमिली आईडी(Family Id ) को हरियाणा सरकार की और से आधार कार्ड की तरह एक महत्वपूर्ण दस्तावेज बना दिया है। इसके बिना आप बहुत से कामों को नहीं कर पाते हैं। अगर आपने भी अभी तक फैमिली आईडी(Family Id ) नहीं बनवाई है तो ये खबर आपके काम आने वाली है। फैमिली आईडी(Family Id ) को लेकर हरियाणा सरकार का बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। आइए खबर में जानते हैं इसके बारे में पूरे विस्तार से। फैमिली आईडी(Family Id ) से हरियाणा सरकार ने व्यक्ति की पहचान कर उसके परिवार को जाना है। इससे ना केवल अंत्योदय परिवारों को लाभ हुआ है बल्कि बहुत सारी योजनाओं का भी गरीब परिवारों को लाभ मिला है। मनोहर लाल जी का कहना है कि फैमिली आईडी(Family Id ) से किसी भी परिवार के डाटा के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की जाएगी। मंत्री जी का कहना है कि कुछ ही समय में हर महीने कमेटियों को बैठाया जाता है जो डाटा जी जांच करती हैं और अगर कुछ गलती होती है उनको भी ठीक करने का काम करती हैं। READ ALSO : Old Pension : जो पुरानी पेंशन बहाल करेगा वही देश पर राज करेगा मंत्री जी का कहना है कि हरियाणा के 68 लाख परिवारों ने अपना डाटा दिया है जिसके बाद सरकार पीपीपी(PPP) का डाटा तैयार कर पाई है। फैमिली आईडी(Family Id ) के बनने के बाद सरकार को ये पता लगा है कि कितने लोग गरीब हैं। ऐसा करने के बाद सरकार को ये पता लगाने में सहायता मिली है कि कौन से परिवार ऐसे हैं जिनको योजनाओं की अधिक जरूत है। मंत्री जी का कहना है कि डाटा फूलप्र्रुफ बनाने के लिए चेक और बैरियर को भी लगाया गया है। READ MORE : Save The Water And Environment :पानी और पर्यावरण को बचाने के लिए मोदी जी ने इन योजनाओं को किया शुरू फैमिली आईडी(Family Id ) एक बेहद ही जरूरी कागजात है जिसके बिना हम बहुत सारी सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं ले सकते हैं। आंकड़े बता रहे हैं कि अभी भी बहुत सारे लोग हैं जिनकी फैमिली आईडी(Family Id ) नहीं बनी है। सरकार अपील कर रही है कि योजनाओं का लाभ लेने के लिए और हमारा काम आसान करने के लिए सभी को फैमिली आईडी बनवा लेनी चाहिए। अगर आपने भी फैमिली आईडी(Family Id ) है तो आज ही बनवा लें और सरकारी योजनाओं का लाभ लें।