Dainik Haryana News

Firecrackers Ban: दिल्ली में पटाखे जलाने पर लगेगा भारी जुर्माना हो सकती है जेल

 
Firecrackers Ban: दिल्ली में पटाखे जलाने पर लगेगा भारी जुर्माना हो सकती है जेल
Delhi Firecrackers Ban: इस बार की दिवाली पर दिल्ली मे कड़ा कदम उठाया गया है। अगर आप दिल्ली में पटाखे जलाते दिखे तो बढ़ जाएंगी मुश्किलें। बटाखे जलाने वालों के लिए ही नहीं बेचने वालों पर भी लगी रोक। Dainik Haryana News: Delhi Breaking News(नई दिल्ली): दिल्ली सरकार ने इस बार बड़ा और अच्छा फैशल लिया है। देश में बढ़ते प्रदूषण की समस्या से सभी झुझ रहे है। दिवाली यां किसी और त्यौहारों पर पता नही हम कितने रूपये के बम पटाखे जला देते हैं। लेकिन कभी ये सोच है इससे निकलने वाले हानिकारक धुंऐ से किसको हानि होगी। आखिर पटाखों से निकालने वाला जहरीला धुंआ जाता कहां है। वो वापस हमारे पास ही आता है। पटाखों से निकलने वाला ये जहरीला धुंआ वातावरण में घुलकर हम और हमारे बच्चों के लिए जहर बनकर वापस आता है। आई होली दिवाली लाखों करोड़ों के पटाखें जला दिए जाते हैं। Read Also: IRCTC Tour Package : रेलवे लेकर आया सस्ता टूर पैकेज, इन जगहों पर मिलेगा घूमने का मौका अगर आप इनही पटाखों के पैसों से किसी गरीब का पेट भर दो तो आपको दुआ भी मिलेगी और मन को शांति भी मिलेगी। एक बार ऐसा करके तो देखों फिर प्रयावर्ण भी बच जाएगा और आप भी। हजारों रूपये धुंआ बनाकर उड़ा देते हो उन पैसों से किसी गरीब के घर में एक प्यार का दिपक जला दो फिर देखों कितना आनंद मिलता है। इसलिए इस दिवाली को पटाखे ना जलाएं और मिठाई तथा घी, तेल के दिए जलाएं।

दिल्ली सरकार ने पटाखे बैन करके की पहल

दिल्ली सरकार की और से सर्दीयों में इससे बढ़ने वाले प्रदुषण को देखते हुऐ ये बड़ा फैशला लिया जाएगा। इस बार दिवाली पर दिल्ली में यदि कोई पटाखे जलाता यां बेचता पया गया तो उस पर सख्त कारवाई होगी। Read Also: Sapna Chaudhary New Dance Video: सपना चौधरी ने पुरने गाने पर ऐसे लगाए लटके झटके, जिसे देख बुढ़े भी लगे थिरकने दिल्ली सरकार ने इसकी पहल की है हम और आप इसका साथ दें और इस दिवाली को प्रदूषण मुक्त बना दें। हम सब इसमें दिल्ली सरकार का साथ दें और खुद को और अपने बच्चों को पटाखों के जहरीले धुंएं से बचाएं।