Dainik Haryana News

Free Electricity : आमजन को बड़ी राहत, इन लोगों को सरकार दे रही फ्री बिजली!

 
Free Electricity : आमजन को बड़ी राहत, इन लोगों को सरकार दे रही फ्री बिजली!
Free Electricity  : सरकार का ऐलान है कि कुछ यूनिट बिजली की लोगों को फ्री में दी जाएगी जिससे उनके खर्च को कम करने में मदद मिलेगी। आइए खबर में जानते हैं कितने यूनिट तक फ्री मिलेगी बिजली। जानने के लिए बने रहें हमारे साथ। Dainik Haryana News :#Free Electricity In Rajasthan (ब्यूरो): महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है। हर महीने आने वाला बिजली का इतना बिल लोगों के लिए परेशानी बन चुका है। मोदी सरकार आमजन को राहत देने के लिए तरह तरह की स्कीमें चलाती रहती है। कई सरकारी योजनाएं ऐसी हैं जिसके तहत आमजन को फ्री में चीजें दी जाती हैं। इसी के बीच एक राहत भरी सुचना सामने आ रही है कि राजस्थान की सरकार लोगों को फ्री में बिजली दे रही है। सरकार का ऐलान है कि कुछ यूनिट बिजली( Free Electricity) की लोगों को फ्री में दी जाएगी जिससे उनके खर्च को कम करने में मदद मिलेगी। आइए खबर में जानते हैं कितने यूनिट तक फ्री मिलेगी बिजली। जानने के लिए बने रहें हमारे साथ। READ ALSO  : IAS Success Story: डाक्टर की नौकरी करते हुए देश सेवा की भावना जागी और बन गई आईएएस अफसर

इतनी यूनिट फ्री मिलेगी बिजली :

जैसा की आप जानते हैं राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसके चलते सरकार ने ऐलान किया है कि घरेलू और वाणिज्यिक सभी बिजली उपभोक्ताओं को 100 यूनिट तक फ्री में बिजली दी जाएगी। वहीं, सरकार का कहना है कि जिन लोगों की यूनिट 100 से ज्यादा और 200 यूनिट से कम है तो उन लोगों को भी कुछ राहत दी जाएगी। सरकार की ये बात सुन जनता खुश है। READ MORE : Bullet Train :भारत के इन 3 शहरों में चलने जा रही बुलेट ट्रेन, जानें कब से होगी शुरू

जानें किन लोगों को मिलेगा फायदा :

जो 200 यूनिट तक बिजली का इस्तेमाल करते हैं तो उनके र्इंधन, स्थायी शुल्क, अधिभार और भी कई शुल्क हैं जो माफ करने के लिए सरकार ने फैसला किया है। ऐसे में जिन लोगों का महीने का बिल आता था अब वो कम हो सकता है या फिर ना भी आए। जिन लोगों का 200 यूनिट का बिजली( Free Electricity) बिल 1610 रूपये बनता था अब उनको सिर्फ 503 रूपये ही बिजली बिल के देने होंगे। जिनका 100 यूनिट का बिल आता है उन लोगों के घर में कोई बिजली बिल नहीं आएगा। राजस्थान सरकार( Rajasthan  Government) ने आमजन को राहत देने के लिए बड़ा कदम उठाया है जिसके बाद लोगों को काफी राहत मिली है।