Dainik Haryana News

Gaza Refugee Camp Attack: इजरायल के हमले से गाजा शरणार्थी शिवर तहस नहस,70 लोगों की मौत की खबर

 
Gaza Refugee Camp Attack: इजरायल के हमले से गाजा शरणार्थी शिवर तहस नहस,70 लोगों की मौत की खबर
Israel and Hamas War: इजरायल और हमास के बीच युद्ध रूकने का नाम ही नहीं ले रहा। बहुत से लोगों की जान जा चुकी है, लेकिन ये आग ठंडी नहीं हो रही। ताजा मिली जानकारी से बताया गया है की इजरायल की और से गाजा के शरणार्थी कैप पर हमला किया गया जिसमें 70 लोगों की जान जाने का अनुमान लगाया जा रहा है। Dainik Haryana News: Israel-Hamas(नई दिल्ली): फिलिस्तीनी रेड क्रिसेंट दवारा जारी किए गए एक विडियों में ये भयानक मंजर दिखाई दे रहा है जिसमें एंबूलेंस से घायलों को लेकर जाया जा रहा है। फिलिस्तीनीयों ने इसे चौराहे पर किया जाने वाला नर संहार बताया।

अब तक जा चुकी है हजारों फिलिस्तीनीयों की जान

जब से हमास और गाजा के बीच युद्ध का बिगुल बजा है 23 लाख लोग गाजा को छोड़ चले गए हैं और 20400 लोगों की मौत हो चुकी है। Read Also: Modi Government : मोदी सरकार गरीब लोगों के घर बनाने के लिए अब देगी इतने लाख रूपये, जान लें आवेदन की प्रक्रिया शुरूआत उस उसय हुई जब गाजा के आंतंकियों ने इजरायल पर हमला करते हुए 1200 लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया और 240 लोगों को बंधक बना लिया गया। इसके बाद इजरायल ने अपना हवाई और जमीनी कहर गाजा पर बरसाना शुरू कर दिया जहां हमाश के आतंकियों को होल्ड बना हुआ था। हमाश अब भी लड़ाई लड़ रहा है। जब से इजरायल ने जमीनी हमले शुरू किए हैं तब से लेकर अब तक 154 इजरायली सैनिक मारे जा चुके हैं। इजरायल आज भी युद्ध जारी रखे हुए है और इजरादली जहाज हमाश के ठिकानों पर कहर बनकर टूट रहे हैं। इजरायल और हमाश के इस नरसंहार से पुरी दुनिया इससे बंद होने की कामना कर रही है। Read Also: Dwarka Darshan: द्वारका दर्शन के लिए सरकार चलाने जा रही सबमरीन इस लड़ाई में बहुत से बेकशूर लोग मारे जा चुके हैं और अब भी अपनी जान गंवा रहे हैं। इसकी शुरूआत हमाश के आतंकियों ने की थी और अब इजरायल का कहर फिलिस्तीनियों पर टूअ रहा है। इजरायल की और से जोरदार हमले जारी हैं।