Ghulam Haider : गुलाम हैदर क्यों है इतना खुश, जाने इसके पीछे का राज
Aug 24, 2023, 14:30 IST
Ghulam Haider : गुलाम हैदर के चेहरे पर खुशी है और होठों पर मुस्कान है सीमा के लिए वह अगली प्लानिंग कर रहा है।सीमा के पहले पति गुलाम हैदर ने कहा कि अब मैं सऊदी अरब से जल्द ही भारत आऊंगा। और अपने बच्चों को अपने साथ पाकिस्तान लेकर जाऊंगा मुझे किसी का डर नहीं है।सीमा हैदर मुजरिम है उसके खिलाफ जल्दी कार्रवाई होगी। Dainik Haryana News,Seema Haider And Gulam Haider News(नई दिल्ली): गुलाम हैदर ने यह बात मीडिया के सामने पेश की है जल्द ही भारत आए लीगल तरीके से अपने बच्चों को पाकिस्तान लेकर जाएगा उसने सीमा के साथ केस लड़ने के लिए एक वकील भी तैयार कर लिया है। READ ALSO :Railway Tour : रेलवे पहली बार लाया इतना सस्ता टूर पैकेज! इन धार्मिक स्थलों पर जा सकते हैं घूमने उसने यह बात कही है कि वह जल्द ही अपने वकील को अपने साथ भारत लेकर आएगा ।और अपने बच्चों को वापस पाकिस्तान लेकर जाना उसकी अगली प्लानिंग यह है की सीमा को सजा जरुर मिलनी चाहिए। क्योंकि वह मुजरिम है उसने मेरे बच्चों को मुझसे दूर किया है और मुझे धोखा दिया है। सीमा के पति गुलाम हैदर ने कहा कि उसने अच्छी मां और पत्नी होने का हक खो दिया है। क्योंकि अगर उसे अपने बच्चों की परवाह होती तो वह किसी गैर मर्द के साथ नहीं जाती वह मन नहीं एक प्रकार की डायन है। क्योंकि उसने अपने बच्चों की तरफ मेरी नहीं देखा उसने मेरे बच्चों को मुझसे अलग कर दिया। READ MORE :Himachal News: हिमाचल में लैंडस्लाइड़ से भारी तबाही, 10 मकानों को लिया अपनी चपेट में नाम हैदर ने यह बात भी कहीं की बच्चे तो भगवान का रूप होते हैं उन्हें तो किसी बात का पता नहीं है। वह मुझे जरूर याद कर रहे होंगे। क्योंकि सीमा उन्हें भारत मुझे भी ना पूछे लेकर गई है वे मुझसे ही प्यार करते हैं। सीमा ने मेरे बच्चों को मुझसे अलग किया है।मैं सचिन और सीमा की शादी को नहीं मानता अगर सचिन से शादी करनी थी तो सीमा मुझसे तलाक ले लेती उसने गैर कानूनी तरीके से सचिन से शादी क्यों की इसकी सजा उसे मैं जरूर दिलवा कर रहूंगा। गुलाम हैदर ने यह बात कही कि मेरे बच्चे सचिन मीणा को पापा बोल रहे हैं। सीमा जबरदस्ती होने से पापा बुलवा रही है ।मुझे इस बात का बहुत दुख है सीमा से मैं इस बात का बदला जरूर लूंगा। क्योंकि सीमा ने मुझे बहुत दुख दिया है।