Dainik Haryana News

Government Scheme : जिसके खेत में है खंभा या डीपी, उन किसानों को सरकार दे रही 10 हजार रूपये

 
Government Scheme : जिसके खेत में है खंभा या डीपी, उन किसानों को सरकार दे रही 10 हजार रूपये
Kisan News : किसानों को ये लाभ विधुत अधिनियम 2003 की धारा 57 के तहत मिल रहा है। बहुत सारे किसान ऐसे होते हैं जिन्हें इस नियम की जानकारी नहीं है जो आज हम आपको देने जा रहे हैं। किसान MSEB के तहत जो भी किसान कनेक्शन के लिए आवेदन करता है उसके सिर्फ तीन दिनों के अंदर ही कनेक्शन मिलना चाहिए। Dainik Haryana News :#Kisan News(ब्यूरो) :  दोस्तों हमारी मोदी सरकार किसान और गरीब लोगों के लिए बहुत सारे कल्याणकारी काम करती है। इनसे किसानों को काफी लाभ होता है। ऐसे में एक और योजना सामने आ रही है कि जिस भी किसान के खेत में खंभा या डीपी है तो उनको सरकार हर महीने 5 से 10 हजार रूपए दे रही है। किसानों को ये लाभ विधुत अधिनियम 2003 की धारा 57 के तहत मिल रहा है। बहुत सारे किसान ऐसे होते हैं जिन्हें इस नियम की जानकारी नहीं है जो आज हम आपको देने जा रहे हैं। किसान MSEB के तहत जो भी किसान कनेक्शन के लिए आवेदन करता है उसके सिर्फ तीन दिनों के अंदर ही कनेक्शन मिलना चाहिए। READ ALSO : RPF Recruitment 2023 :  रेलवे में RPF कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन हुआ जारी, 12वीं पास करें आवेदन अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो किसानों को 100 रुपए मुआवजा दिया जाएगा और अगर ट्रांसफार्मर में किसी भी तरह की कोई दिक्कत आती है तो 48 घंटे के भीतर ही उसे ठीक किया जाएगा। विधुत अधिनियम की धारा 57 अनुसूची क्रमांक 30(1) सभी किसानों को अपना खुद का मीटर दिया जाता था. READ MORE : IAS Success Story: छोटी सी उम्र में देश की कठिन परीक्षा यूपीएससी को पास कर बन गई आईएएस अधिकारी, जानें सफलता की कहानी जिसके लिए केबल भी विभाग की और से ही दिया जाता था। उसके बाद अगर आप घर के लिए और खेत के लिए कनेक्शन ले रहे हैं तो इसके लिए भी पैसे 1500, और 5 हजार रूपए सरकार की और से दिए जाते थे। डीपी और पीओएल(Pol) मिलकर किसानों को 2 हजार और 5 हजार बिजली मिलती है। इसके साथ-साथ सरकार की और से NOC सटिर्फिकेट भी किसानों को दिया जाता है।