Dainik Haryana News

government scheme :राशनकार्ड धारकों को सरकार का बड़ा तोहफा, खुशी से उछल रही आम जनता

 
government scheme :राशनकार्ड धारकों को सरकार का बड़ा तोहफा, खुशी से उछल रही आम जनता
One Nation One Ration Card Policy :  अगर आप भी किसी सरकार योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको पहले आधार, पैन और राशन कार्ड को आपस में लिंक करना होगा उसके बाद ही आप किसी भी सरकारी योजना का लाभ ले सकते हैं। पहले आधार कार्ड को अपने कागजात से जोड़ने की लास्ट डेट 30 जून थी Dainik Haryana News :#government scheme(नई दिल्ली) : आधार कार्ड, पैन कार्ड और राशन कार्ड एक महत्वपूर्ण कागजात है जिसके बिना हमारे काम बीच में रूक जाते हैं। कागजात को लेकर सरकार हर रोज कोई ना कोई अपडेट लेकर आती रहती है। ऐसी ही एक अपडेट सामने आ रही है जो राशन कार्ड धारकों के लिए बेहद ही खास है। उपभोक्ता मामले विभाग, उपभोक्ता मामले और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय की और से जानकारी दी जा रही है कि जिसने भी अभी तक आधार को राशन कार्ड से लिंक नहीं करवाया है उनके लिए खुशी की खबर है। आधार और राशन कार्ड को आपस में लिंक कराने की तारीख को अब और आगे कर दिया गया है जो 30 सितंबर तक हो गई है। अगर आपने ने भी अभी तक इन कागजात को आपस में लिंक नहीं करवाया है तो 30 सितंबर तक आराम से करा सकते हैं। READ ALSO :Crop Insurance Policy : इस राज्य की सरकार किसानों को दे रही 32 हजार रूपये! आप भी करें आवेदन

पहले थी इतनी तारीख तक लास्ट डेट :

अगर आप भी किसी सरकार योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको पहले आधार, पैन और राशन कार्ड को आपस में लिंक करना होगा उसके बाद ही आप किसी भी सरकारी योजना का लाभ ले सकते हैं। पहले आधार कार्ड को अपने कागजात से जोड़ने की लास्ट डेट 30 जून थी जो अब बढ़ाकर 30 सितंबर कर दी गई हैं।

वन नेशन वन राशन कार्ड पॉलसी(One Nation One Ration Card Policy):

मोदी सरकार वन नेशन वन राशन कार्ड पॉलसी (One Nation One Ration Card Policy )को लेकिर आई है जिसके बाद आपको राशन कार्ड अपने आधार से लिंक करवाना जरूरी कर दिया गया है। सरकार के पास शिकायतें सामने आ रही हैं कि बहुत से लोग 3 राशन कार्ड बनवा लेते हैं जिसके बाद वो कोई सही काम नहीं करते हैं। इसी काम को रोकने के लिए सरकार ने वन नेशन वन राशन कार्ड पॉलसी को शुरू किया है। आंकड़ों का कहना है कि महाराष्ट में 2.56 करोड़ राशन कार्ड धारक हैं जिनमें से 24.4 लाख लोग अंत्योदय अन्न योजना का लाभ ले रहे हैं। READ ALSO :Vande Bharat Train New Time Table : वंदे भारत ट्रेन के स्टॉपेज के समय में बड़ा बदलाव, चेक करें नए रूट और टाइम

कैसे करें आधार को राशन कार्ड से लिंक :

1.आधार को राशन कार्ड से लिंक करने के लिए आपको सबसे पहले खाद्य विभाग की वेबसाइट पर जाना होगा। 2.इसके बाद'Link Aadhaar with Ration Card'  के विकल्प को चुनना होगा और वहां पर अपना राशन कार्ड नंबर दर्ज करना होगा। 3.नंबर को भरने के बाद'Link Aadhaar and Mobile Number' के विकल्प को चुनना है। वहां पर अपने आधार कार्ड नंबर को दर्ज कर दें और आपके 4.फोन नंबर पर ओटीप आएग जो वहां पर भर देना होगा। इस प्रोसेस के बाद आपका आधार और राशन कार्ड आपस में लिंक हो जाएगा। उसके बाद आप आसानी से किसी भी सरकारी योजना का लाभ ले सकते हैं।