Dainik Haryana News

Government Scheme : बेटियों के लिए दमदार स्कीम, ये बैंक दे रहा 15 लाख

 
Government Scheme : बेटियों के लिए दमदार स्कीम, ये बैंक दे रहा 15 लाख
Dainik Haryana News: PNB Bank News: जैसा की आप जानते हैं सरकार और बैंक आमजन के लिए समय- समय पर कई प्रकार की स्कीम लेकर आते रहते हैं।   ऐसी ही एक स्कीम के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं। जो आपकी बेटियों के लिए बनाई गई है।   Read Also:Haryana News: आखिर कब तक गऊमाता अत्यचार सहेंगी, हरियाणा में सामने आया एक दर्द नाक विडियो   PNB Bank आपकी बेटियों के भविष्य के लिए सुकन्या समृद्ध योजना ( Sukanya Samriddhi Yojana) को लेकर आया है जिसके तहत आप आपनी बेटी के खाते में लाखों रुपए की रकम तैयार कर सकते हैं।   इतना मिलता है ब्याज   Read Also: Auto News: मात्र 6 लाख में घर ले जाएं टाटा पंच से बेहतर एसयूवी (SUV)!   आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस योजना में आपको 21 साल नहीं बल्कि 15 सालों तक ही निवेश करना होगा।     इस योजना में ब्याज की बात की जाए तो इसमें 7.6 फीसदी का ब्याज मिलता है। और बैंक की और से हर तीन महीने बाद ब्याज की दरों में बदलाव किए जाते हैं। आप इस योजना में 250 रूपए से लेकर 1.5 लाख तक का निवेश कर सकते हैं।     इस योजना के तहत अगर आप हर महीने 3 हजार रूपए का निवेश करते हैं तो साल भर में आपके पूरे 36 हजार रुपए होते हैं। वहीं अगर आप 15 साल निवेश करते हैं तो आपको 21 साल बाद 15,22,221 रूपए आपकी लाडो के खाते में होंगे। आज ही आप इस योजना के लिए निवेश कर सकते हैं।