Dainik Haryana News

Income Tax : आमजन को लगा तगड़ा झटका, हेल्थकेयर पर बढ़ा दिया इतना टैक्स!

 
Income Tax : आमजन को लगा तगड़ा झटका, हेल्थकेयर पर बढ़ा दिया इतना टैक्स!
Dainik Haryana News : Inflation : महंगाई अपने चरम पर है और कम होने का नाम नहीं ले रही है। इसी के चलते आमजन को सरकार ने एक और झटका दे दिया है। जी हां.. हाल ही में जानकारी मिल रही है कि हेल्थकेयर(Health care) पर 5 प्रतिशत ज्यादा टैक्स(Income Tax) देना होगा। आपको भी इस सुचना को सुनकर एक बार तो झटका लगा होगा लेकिन क्या ये जानकारी पूरी तरह सही है या नहीं इसके लिए आपको हमारी खबर के साथ बने रहना जरूरी होगा। आइए जाने हैं पूरी जानकारी।     क्या है पूरा सच :(what is the whole truth)   Read Also: Target Killing : पुलवामा में एक बार फिर मुठभेड़, एक आतंकी को मार गिराया   दोस्तों ये मैसेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है कि हेल्थकेयर पर सरकार की और से 5 फीसदी टैक्स को बढ़ा दिया गया है। 'PIB Fact Check' की और से इसकी पूरी जांच की गई है कि ये मैसेज पूरी तरह से गलत व फर्जी है सरकार की और से ऐसा कोई भी मेसैज नहीं किया गया है। इसलिए आपसे निवेदन है कि किसी को भी भ्रमित ना करें और इस मैसेज को आगे ना बढ़ाएं।     तेजी से हो रहा मैसेज वायरल :   Read Also: Target Killing : पुलवामा में एक बार फिर मुठभेड़, एक आतंकी को मार गिराया   मैसेज में दावा किया जा रहा है कि सरकर की और से नया टैक्स स्लैब बनाया गया है और पुराने को वापस ले लिया गया है। जानकारी मिल रही है कि हेल्थकेयर पर 5 फीसदी ज्यादा टैक्स अब आपको देना होगा। परंतु आपको डरने की कोई बात नहीं है इस मैसेज की पूरी तरह से जांच हो चुकी है और यह पूरी तरह से गलत है।