Dainik Haryana News

Indian Medical Train : यहां चलती है इंडिया की पहली हॉस्पिटल ट्रेन, कौन सी मिलती हैं सुविधाएं

 
Indian Medical Train : यहां चलती है इंडिया की पहली हॉस्पिटल ट्रेन, कौन सी मिलती हैं सुविधाएं
Indian Railway : आपको बताते चलें कि अभी तक इस ट्रेन अस्पताल से 12 लाख लोगों का इलाज हो चुका है। ये ट्रेन उन लोगों को मदद करती है जहां पर अस्पताल की सुविधाएं नहीं हैं और लोग अस्पतालों तक नहीं पहुंच पाते हैं। ये दुनिया की ऐसी पहली ट्रेन है जो लोगों को ऐसी सुविधा दे रही है। 32 सालों से ये ट्रेन चल रही है और देश के सभी इलाकों को ये कवर कर चुकी है। Dainik Haryana News :#Indian Railway Hospital Train(नई दिल्ली): भारत देश में लोगों की सुविधााओं को ध्यान में रखते हुए मोदी सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। अगर आप भी रेलवे में सफर करने वाले हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। जैसा की आप जानते हैं इंडियन रेल( Indian Railway) में हर रोज करोड़ों लोग सफर करते हैं। ऐसे में कभी भी किसी को कुछ हो सकता है तो उनके इलाज के लिए भी कुछ सुविधाएं होनी जरूरी हैं। इसलिए ही रेलवे की और से एक ऐसी रेल का निर्माण किया है जिसमें आस्पताल की सभी सुविधाएं आपको मिलती है। ये ट्रेन पटरियों पर दौड़ती रहती है जो कभी भी जरूत पड़ने पर यात्रियों को इलाज करती है। आइए खबर में जानते हैं कहां चलती है

मुंबई में चलती है ये ट्रेन :

दरअसल, इस ट्रेन को सबसे पहले मुंबई में चलाया गया था जो 1991 में छत्रपति शिवाजी टर्मिनल से शुरू किया गया था। जिसका नाम 'लाइफलाइन एक्सप्रेस'( Lifeline Express) है। इस ट्रेन का काम उन लोगों को मेडिकल सुविधाएं देना है जहां पर अस्पतालों की संख्या कम है और लोग वहां तक पहुंच नहीं पाते हैं। जिन लोगों के घरों से अस्पताल दूर होते हैं उन लोगों को सुविधा देना ही इस ट्रेन का काम है। READ ALSO : Business idea: छोड़ो सारी टेंशन 20 हजार से शुरू करो और 40 हजार महीने के कमाओ

ट्रेन में मिलती हैं ये सुविधाएं :

इस ट्रेन में अस्पताल की सभी सुविधांए मिलती हैं। इस रेल में जांच करने की सभी मशिन, आॅपरेशन थियेटर, मरीजों के लिए बेड, डॉक्टर पैरा मेडिकल स्टाफ( doctor para medical staff), पावर जनरेट, आॅक्सीज और मेडिकल वार्ड आदि और भी सुविधाएं आपको इसमें देखने को मिल सकती हैं। यानी ये एक ट्रेन नहीं चलता फिरता अस्पताल ही है।

12 लाख लोगों का हो चुका इलाज :

READ MORE : Plywood Traders : प्लाईवुड व्यापारियों को सरकार की बड़ी सौगात, महज ही पैसों में मिलेगा बांस आपको बताते चलें कि अभी तक इस ट्रेन अस्पताल से 12 लाख लोगों का इलाज हो चुका है। ये ट्रेन उन लोगों को मदद करती है जहां पर अस्पताल की सुविधाएं नहीं हैं और लोग अस्पतालों तक नहीं पहुंच पाते हैं। ये दुनिया की ऐसी पहली ट्रेन है जो लोगों को ऐसी सुविधा दे रही है। 32 सालों से ये ट्रेन चल रही है और देश के सभी इलाकों को ये कवर कर चुकी है। सरकार की और से इस ट्रेन को गरीब इलाकों के लिए ही चलाया गया था। इस ट्रेन में 7 कोच हैं जो अलग अलग राज्यों में जाकर लोगों को मेडिकल सुविधाएं देती हैं। ये ट्रेन रेलवे स्टेशनों पर जाती है और लोगों को सुविधाएं देता है। ये रेल रूटिन चैकअप करती है और साथ में किसी को गंभीर बीमारी होती है तो उसका भी इलाज करती है। इसे रेल को भारतीय रेलवे इंपैक्ट इंडिया फाउंडेशन के साथ मिलकर चलाया गया था जो आज तक चल रही है।