Dainik Haryana News

Indian Railway : इस रेलवे ट्रेक से कई दिनों में स्टेशन पहुंचती है ट्रेन

 
Indian Railway : इस रेलवे ट्रेक से कई दिनों में स्टेशन पहुंचती है ट्रेन
Dainik Haryana News : Indian Railway Train News : दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं हर रोज ट्रेन से लगभग 4 करोड़ लोग सफर करते हैं। और कई लाख टन माल की ढुलाई होती है। ऐसे में दुनिया का चौथा और एशिया का दूसरा सबसे बड़ा रेलवे ट्रेक हमारे भारत देश का है।       आज हम आपको एक ऐसे रेलवे ट्रेक के बारे में बताने जा रहे हैं तो पूरे देश में सबसे लंबा है इस पर से ट्रेन कई दिनों में स्टेशन पर पहुंचती है। आइए खबर में जानते हैं कौन सा वो रेलवे ट्रेक ।   READ ALSO : Post Office की धाकड़ स्कीम, हर माह पाएं 3300 रूपये की पेंशन! देश का सबसे लंबा रेलवे ट्रेक :   READ MORE :Karj Maf : किसानों का पूरा कर्ज माफ, सरकार ने लिया फैसला   विवेक एक्सपे्रस से कन्याकुमारी( Vivek Express to Kanyakumari) ये डिबू्रगढ तक का रेलवे ट्रेक है ये देश का सबसे लंबा रेलवे ट्रेन माना गया है। ट्रेन इस ट्रेक पर 4273 किलोमीटर का सफर तय करती है और 80 Hour का समय स्टेशन तक पहुंचने में लेती है यानी तीन दिनों में ये ट्रेन सफर करती है। इस रूट के दौरान ट्रेन 8 राज्यों से होकर गुजरती है।