Dainik Haryana News

Indian Railway : गोदावरी एक्सप्रेस के पटरी से उतरने से भारी नुकसान

 
Indian Railway : गोदावरी एक्सप्रेस के पटरी से उतरने से भारी नुकसान
Dainik Haryana News : Indian Railway News : आज बुधवार 15 फरवरी को सुबह-सुबह तेलंगाना के बीबीनगर के पास गोदावरी एक्सप्रेस( Godavari Express) के 6 डिब्बे पटरी से उतर गऐ इस हादसे में किसी के जान, किसी के चोट की कोई खबर नही है ।   Read Also: Railway Track : हरियाणा में बनने जा रहा नया रेल कॉरिडार, 67 गांव की भूमि पर होगा अधिग्रहण   ऐसे में इस रेलगाड़ी के पटरी से उतरने से इस ट्रैक(Railway Track) से आने वाली अनय सभी रेल गाड़ियां बाधित हुई है । 7 रेल गाड़ियों को पुरी तरह से रद्द कर दिया तथा 12 रेल गाड़ियों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है ।   Read Also: Business Ideas : महज ही निवेश से हर महीने कमाएं 10 लाख! कमाल का है ये बिजनेस   गोदावरी एक्सप्रेस( Godavari Express) के 6 डिब्बे पटरी से उतरने पर राहत कार्य जारी है । सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया है । अच्छी खबर यह है कि किसी के जान की यां चोटिल की कोई खबर नहीं है।