Dainik Haryana News

Indian Republic Party : भारतीय रिपब्लिक पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों की नियुक्ति 

 
Indian Republic Party : भारतीय रिपब्लिक पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों की नियुक्ति 
Viral News : इस अवसर लीगल सेल हरियाणा के संयोजक एडवोकेट दयानंद रंगा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी ईमानदार कार्यकर्ताओं और वकीलों का पार्टी में तहेदिल से स्वागत है सभी को पार्टी में साथ लेकर चलेगें ताकि सभी मिलकर पार्टी के उद्धेश्यों को आगे बढ़ा सके और गरीब व जरूरतमंदों की सहायता कर सकें। Dainik Haryana News :#Indian Republic Party (नई दिल्ली) : भारतीय रिपब्लिक पार्टी में एडवोकेट गुगन सिंह हुड्डा को चीफ संयोजक बनाया गया है और कई सामाजिक संगठनों के सैकड़ों कार्यकर्ताओं द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। गुगन सिंह ने बताया कि पार्टी का गठन 1956 बाबा साहब अम्बेडकर( Baba Saheb Ambedkar) ने किया था। वे सदैव पार्टी के उद्धेश्यों को आगे बढ़ाने का काम करेेगें और किसी भी कार्यकर्ता,गरीब वर्ग व वकीलों के साथ किसी भी प्रकार का अन्याय नहीं होने देंगे। इस अवसर पर चीफ संयोजक गुगन सिंह हुड्डा ने प्रदेश में कार्यकारिणी के पदाधिकारियों की नियुक्ति के बारे में बताया है. READ ALSO : Earthquake: भूकंप से दहला न्यूयार्क, तेज झटकों ने हिला के रख दिया जिसमें एडवोकेट दयानंद रंगा( Advocate Dayanand Ranga) को लीगल सेल हरियाणा का संयोजक, श्रीमती बिमला कादियान को प्रदेश महिला प्रधान, अमित रंगा को युवा अध्याक्ष हरियाणा, जोगेंद्र सिंह काकरान को प्रदेश महासचिव, सतबीर बुमरा को जिला प्रधान, महेन्द्र सिंह बिरला को जिला महासचिव, नरेश कुमार को जिला संगठन सचिव, मीना देवी को जिला महिला प्रधान, गीता को महिला जिला महासचिव, संदीप रंगा को महम ब्लॉक का प्रधान, लीला प्रधान को कलानौर ब्लॉक का प्रधान, राजेश चहल को सांपला ब्लॉक का प्रधान बनाया गया। READ MORE :  Yamuna River : यमुना नदी का किनारे पक्का करने के लिए नदी से निकाल ली गई 700 के लगभग पत्थरों की ट्रॉलियां इस अवसर लीगल सेल हरियाणा के संयोजक एडवोकेट दयानंद रंगा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी ईमानदार कार्यकर्ताओं और वकीलों का पार्टी में तहेदिल से स्वागत है सभी को पार्टी में साथ लेकर चलेगें ताकि सभी मिलकर पार्टी के उद्धेश्यों को आगे बढ़ा सके और गरीब व जरूरतमंदों की सहायता कर सकें। इस अवसर पर उपस्थित सैकड़ों कार्यकर्ताओं और वकीलों ने उनका धन्यवाद किया।