Dainik Haryana News

Inflation : आमजन से जुड़ी ये चीजें हुई सस्ती, चेक करें लिस्ट

 
Inflation : आमजन से जुड़ी ये चीजें हुई सस्ती, चेक करें लिस्ट
2023 Inflation : महंगाई से लोगों की आर्थिक स्थिति खराब होती जा रही है। हालांकि, सरकार इसे कंट्रोल करने की कोशिश कर रही है। हाल ही में सूचना मिली है कि आमजन से जुड़ी कुछ चीजें सस्ती हो गई हैं। आइए खबर में जानते हैं किन चीजों की कीमतों में आई गिरावट। Dainik Haryana News,October Inflation(New Delhi): देश में बढ़ती महंगाई को कम करने के लिए सरकार हर संभव कोशिश कर रही है। सूत्रों से पता चला है कि अक्टूबर के महीने में थोक महंगाई दर में भी गिरावट देखने को मिल रही है। अक्टूबर महीने की बात की जाए तो थोक मुद्रस्फीति शून्य से 0.52 प्रतिश्त नीचे आ गई है। थोक मूल्य इंडेक्स आधारित मुद्रास्फीति अप्रैल से लगातार शून्य से नीचे बनी है. सितंबर में यह शून्य से 0.26 प्रतिशत नीचे थी। साल 2022 में अक्टूबर में थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति 8.67 प्रतिशत थी, अक्टूबर में खाद्य वस्तुओं की मुद्रास्फीति कम होकर 2.53 प्रतिशत पर रह गई थी। READ ALSO :Good Luck Tips : हर रोज करें ये काम, चमक जाएगा भाग्य

पिछले महीने सस्ता हुआ सामान :

वाणिज्य एवं उद्योग ने मंगलवार से जानकारी मिल रही है कि अक्टूबर 2023 में महंगाई की शून्य से नीचे रही है। इसका कारण ये है कि इसी महीने की तुलना में रसायनों और रासायनिक उत्पादों, कपड़ा, बिजली, कागज, आदि उत्पादों में कमी देखने को मिल रही है।

कितना गिरा फ्यूल का आंकड़ा:

फ्यूल और बिजली की महंगई अक्टूबर में 2.47 प्रतिशत नीचे रही है, जो सितंबर महीने में 3.35 नीचे थी। विनिर्मित उत्पादों की महंगाई अक्टूबर में शून्य से 1.13 प्रतिशत नीचे रही है और सितंबर महीने में शून्य से 1.34 प्रतिशत नीचे थी। READ MORE :Weather Update:  दोपहर बाद इन 10 जिलों में तेज हवा के साथ झमाझम बारिश

NSO ने जारी किए आंकड़ें :

एनएसओ(NSO) ने पिछले की हफ्ते आंकड़ों को जारी किया है, जिसमें खुदरा मुद्रास्फीति सालाना आधार पर कम होकर पांच महीने के नीचले स्तर 4.87 प्रतिशत आ गई। फूड इंफ्लेशन की बात की जाए तो अक्टूबर में यह 1.07 प्रतिशत आ गया। सितंबर महीने में यह आंकड़े 1.54 प्रतिशत था। अगस्त में यह 6.19 प्रतिशत पर रहा था।