Israel and Hamas War : गाजा पट्टी में मरने वालों की संख्या 20 हजार के पार, जानें क्या है अभी जंग के हालात?
Dec 21, 2023, 10:10 IST
Israel and Hamas War Update : इजरायल और हमास के बीच होने वाली जंग के 75 दिन पूरे हो चुके हैं। ऐसे में हर रोज मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है और मरने वालों की संख्या 20 हजार के पार जा चुकी है। इनमें से बच्चों व महिलाओं की संख्या भी काफी ज्यादा है। आइए खबर में जानते हैं आगे क्या रहने वाले हैं युद्ध के हालात। जानने के लिए बने रहें हमारे साथ। Dainik Haryana News,Israel and Hamas War Latest Update(नई दिल्ली) : आपको बता दें कि पिछले दो दिनों के अंदर इजरायली सेना ने अपनी सैन्य कार्रवाई तेज कर दी है. इस दौरान आईडीएफ(IDF) ने खान यूनिस में कई आतंकवादी ठिकानों को को ध्वस्त कर दिया. एक आतंकवादी ने एंटी-टैंक आरपीजी मिसाइलें( anti-tank rpg missiles) दागीं, लेकिन समय रहते ही उसे मार गिराया गया. शेजैया में एक स्कूल के पास एक मेडिकल क्लिनिक में रखे गए भारी मात्रा में विस्फोटक उपकरण बरामद किए गए. इसके साथ इजरायली सैनिकों ने साउथ गाजा में समुद्र तट के पास एक सुरंग शाफ्ट को नष्ट कर दिया गया है। READ ALSO :Business Idea : आज ही शुरू करें ये धांसू बिजनेस, हर महीने होगी लाखों रूपये की कमाई