Israel And Hamas War: इस बात की जानकारी तो आपको होगी ही के इस समय इजरायल और हमास के बीच जंग छिड़ी हुई है। हमास ने बिना किसी चेतावनी के गाजा पट्टी की और से इजरायल पर हमला किया और बहुत से इजरायली लोगों को मौत के घाट उतार दिया और बहुतों को बंधी बना लिया। हमास ने 5 हजार मिशायल के साथ इजरायल पर हमला बोल दिया। लेकिन इसके बाद शुरू हुआ इजरायल का ऐक्शन।
Dainik Haryana News:Israel War Update(नई दिल्ली): इजरायल और हमास के बीच जंग के चलते स्थिति और ही गंभीर होती जा रही है। इजरायल लगातार अपने हमले बढ़ा रहा है। हमास के हमले के बाद से ही इजरायल ने साफ शब्दो में कहा था कि इसका अंजाम बुरा होगा और हमास को भुगतना पड़ेगा। इजरायल ने इन देशों के लोगों को आने पर बैन लगा दिया है। आखिर किन देशों पर इजरायल ने बैन लगाया है और क्या है इसकी वजह।
इन देशों को इजरायल जाने से मनाही
आपकी जानकारी के बता दें की इजरायल 5 देशों (Israel Banned These Countries)के लोगों को अपने यहां आने के मान्यता नहीं देता। इन 5 देशों पर इजरायल ने बैन लगा रखा है। इन देशों की लिस्ट कुछ इस प्रकार है। 1. इजरायल में बैन देशों की बात करें तो सबसे पहले नाम आता है पड़ोसी देश पाकिस्तान का।
पाकिस्तान के नागरिक इजरायल नहीं जा सकते
Read Also: Haryana School Closed : 21 और 22 अक्टूबर को हरियाणा के इन स्कूलों में छुट्टी के आदेश जारी, चेक करें अपने स्कूल का नाम 2. बांग्लादेश एक और पड़ोसी देश जहाँ के नागरिकों को आने से इजरायल ने बैन लगा रखा था, लेकिन ताजा मिली जानकारी के अनुसार बताया गया है कि अब इस बैन को हटाया गया है।
3. ईरान जिनके पास ईरान की नागरिकता है यां पासपोर्ट है वो भी इजरायल में एंट्री नही कर सकते।
Read Also: Sapna Chaudhary Dance Video : सपना चौधरी का डांस देख, फैंस हुए बावले 4. इराक इस लिस्ट में इराक का नाम भी शामिल है। यहां के लोग भी इजरायल नहीं जाते।
5. बरूनेई इस देश के लोग भी इजरायल को अपना दुश्मन मानते हैं, जिसकी वजह से इजरायल जाना पसंद नहीं करते हालही में इजरायल की फौज गाजा पट्टी पर कहर बनकर टूट रही है।