Dainik Haryana News

Jammu and Kashmir: कश्मीर में संदिग्ध बैग मिलने से हड़कंप, सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाला

 
Jammu and Kashmir: कश्मीर में संदिग्ध बैग मिलने से हड़कंप, सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाला
Srinagar News: जम्मू कश्मीर जो शुरू से ही भारत के लिए चुनौती पुर्ण क्षेत्र रहा है। आए दिन जम्मू कश्मीर से कोई ना कोई घटना सामने आती रहती है। जम्मू कश्मीर में जहां आतंकी हमले का खतरा हमेश बना रहता है। Dainik Haryana News: Kashmir(ब्यूरो): एक बार फिर से श्रीनगर बारामूला हाईवे पर एक संदिग्ध बैग मिलने से आस पास के इलाके को शील करते हुए हाईवे पर साधनों का आवगमन रोकना पड़ा। इसके बाद से सुरक्षबलों ने मोर्चा संभाल स्थिति को काबू में लिया।

बड़ा हादसा टला

बैग की अच्छे से जांच करने के बाद पता चला की इसमें आइईडी बम है, तुरंत बाम स्कोड को बुलाया गया। इसके बाद कुछ समय की मसकत के बाद बम को सफलता से डिफयूज कर दिया गया। Read Also:Rajasthan News: राजस्थान में 15 रूटों पर बिछाई जा रही नई रेल लाइन, चेक करें अपने गांव का नाम 

आतंकियों की चाल नाकाम

नेशनल हाईवे पर हास समय सेना के जवानों और उनके वाहनों का अना जाना लगा रहता है। एक बड़ी आतंकी साजीश के तहत सेना के जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए बैग के अंदर आईईडी लगाया गया था। लेकिन बड़ा हादसा होने से पहले इसका पता चल गया और एक बड़ा हादसा होते होते टल गया। बम डिफयूज स्कोड दवारा बम को आसानी से डिफयूज कर दिया गया। और एक आतंकी साजिश को फैल कर दिया गया। अगर समय रहते आईईडी(IED) को नहीं पहचाना जाता तो एक जवान और आम लोग एक बड़े हादसे का शिकार हो सकते थे। एक बड़ा हादसे को अंजाम देने के लिए इस आईईडी को लगाया गया था। Read Also: Tobacco Price : नशा करने वाले हो जाएं तैयार, सरकार करने जा रही ये काम लेकिन गनिमत रही समय रहते इसका पता चल गया और एक बड़ा हादसा होते होते रह गया। इसके बाद से स्थिति पुनह नियंत्रण में आ गई और हाईवे पर साधनों को फिर से आने जाने की अनुमति दे दी गई।